वर्ष - 28
अंक - 31
20-07-2019

पंजाब के बटाला में विगत 13 जुलाई को रसोइया व सफाई कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा न होने के विरोध में रोष मार्च निकाला. स्थानीय फैजपुरा रोड स्थित भाकपा(माले) कार्यालय से निकाले गए प्रतिवाद मार्च को पंजाब प्रांत के ऐक्टू महासचिव का. गुलजार सिंह भुंबली, मनजीत राम व भाकपा(माले) के राज्य सचिव का. गुरूमीत सिंह बख्तपुरा ने संबोधिात किया. रोष मार्च में विजय कुमार, रणजीत कौर, जोगिन्दर कौर, गुरनाम सिंह, दलजीत कौर आदि नेता भी मौजूद थे.

वक्ताओं ने कहा कि पंजाब सरकार रसोइया कर्मियों को महज 1700 रु. मासिक मानदेय देती है जबकि पड़ोस के राज्य हरियाणा में सरकार उन्हें 4500 रु. प्रतिमाह दे रही है. यह मानदेय भी महज 10 माह का दिया जाता है और उन्हें यूनिफार्म और अन्य सहूलियतें व छुट्टियां भी नहीं दी जाती हैं. नेताओं ने रसोइया कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी कानून के दायरे में लाने, कम से कम हरियाणा राज्य के बराबर तथा 12 महीनों का मानदेय देने, खाना बनाने के लिए रसोई गैस और अन्य सुविधाओं का प्रबंध करने की मांग की. इन मांगों की पूर्ति न होने पर आगामी 10 अगस्त को बटाला में विशाल रैली करने की चेतावनी दी गई है.