वर्ष - 28
अंक - 28
29-06-2019

इक्कीस लोगों की भूख से मौत, जरूरतमंदों को राशन न मिलने, बायोमीटिंक सिस्टम लागू करने और लोगों को पानी आपूर्ति न होने के खिलाफ गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में भाकपा(माले) ने एक दिवसीय भूख हड़ताल आयोजित की. वक्ताओं ने कहा कि अगर इसी प्रकार समस्या बनी रही और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने कोई पहलकदमी नहीं ली तो क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी और ऐसे जन प्रतिनिधियों को जबाब देगी. कार्यक्रम स्थल पर बीडीओ को बुलाकर उन्हें इन तमाम जन मुद्दों से अवगत कराया गया. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि अपनी ओर से तत्काल इन मुद्दों पर पहलकदमी लूंगा और चीजों को ठीक करने का प्रयास करूंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिला कमिटी के नेता असरेश तुरी और संचालन इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमेटी के सदस्य राजेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। भूख-हड़ताल में भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव सीताराम सिंह, प्रखंड कमेटी नेता रामू बैठा, मुंशी विश्वकर्मा, रामविलास पासवान, मुस्तकीम अंसारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.

इसके साथ ही माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के पुराने एफसीआई गोदाम में चावल सड़ने का मुद्दा उठाया और बीडीओ के समक्ष गोदाम खोलवाया गया तो सचमुच कुछ चावल सड़ गये हैं और बाकी चावल सड़ने के कगार पर हैं, इस पर बीडीओ ने कहा कि जो चावल अच्छे हैं उसे लाभुकों तक पहुँचाया जायगा.

-- सीताराम सिंह