वर्ष - 28
अंक - 29
06-07-2019

मुक्तसर में एक महिला की पिटाई तथा संगरूर जिले के मिमासा गांव में कांग्रेस-समर्थित सरपंच और उसके गुंडों के द्वारा पंचायती जमीन के लिए संघर्ष करने वाले दलित नेताओं पर हमले के खिलाफ 19 जून 2019 को भाकपा(माले) ने पंजाब सरकार का पुतला दहन किया.

इस मौके पर बोलते हुए भाकपा(माले) नेताओं कागुलजार सिंह भुवली तथा मंजीत राज बटाला ने बताया कि पंजाब में कांग्रेसी नेतागण आम जनता पर गुंडों के हमले करवा कर माहौल को गंदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वामपंथी पार्टियां इस किस्म की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेंगी, और भाकपा(माले) इन हरकतों में शामिल कांग्रेसी नेताओं का पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को अपनी पार्टी के अंदर के इन हुड़दंगी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.