वर्ष - 28
अंक - 32
27-07-2019

विगत 17 जुलाई को अंबेडकर स्कूल चिंगावा में भाकपा;मालेद्ध का जिलास्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन संपन्न हुआ. कन्वेंशन की शुरूआत वरिष्ठ का. रामप्रताप यादव के हाथों झंडोत्तोलन और का. मगेना राम कसाणा समेत अन्य दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राज्य सचिव का. महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करके फासीवादी एजेंडे के तहत हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत का जहर पैदा करके दलितों, अल्पसंख्यकों महिलाओं, गरीब किसानों व मजदूरों तथा आदिवासियों को अपना निशाना बना रही है. जनता के असली मुद्दे गौण किये जा चुके हैं. इस शोर में कारपोरेट लूट बेतहाशा बढ़ी है. किसानों-मजदूरों की मांगों को राष्ट्रीय एजेंडे में लाकर फासीवाद का मुकाबला करना होगा.

कन्वेंशन को केन्द्रीय कमेटी सदस्य का. फूलचंद ढेवा, का. सौरभ नरूका, का. रामचंद्र कुलहरि, का. ओमप्रकाश झारोड़ा, का. सीताराम पवार, का. राहुल चौधरी, का. अमर सिंह चाहर, का. रती राम राव, का. प्रेम सिंह नेहरा, का. रामप्रसाद, का. हरी सिंह वेदी, का. शीशराम आदि समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. का. इन्द्राज सिंह, का. केहर सिंह, का. बजरंग लाल की तीन-सदस्यीय मंडली ने कन्वेंशन की अध्यक्षता की. कन्वेंशन में आगामी 27 सितंबर को झूंझनू में किसानों-मजदूरों की रैली आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया.