वर्ष - 28
अंक - 29
06-07-2019

विगत लोकसभा चुनाव के दिन मैनपुरा, निर्मलपुर, सैयदपुर, महकम्पुर सहित विभिन्न गांवों में भाजपाई/सामंती अपराधियों द्वारा भाकपा(माले) के पोलिंग एजेंटों, कमजोर-दलित मतदाताओं को पीटा व धमकाया गया था, जिसके खिलाफ एफआईआर भी किया गया था. लेकिन एक महीने बीतने के उपरांत भी सरकार और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके खिलाफ 3 जुलाई को भाकपा माले के बैनर तले धोबहां बाजार पर प्रतिरोध सभा आयोजित की गई. सभा को मुख्य वक्ता के बतौर केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव, मनोज मंजिल, कयामुद्दीन अन्सारी, हरेराम सिंह, छात्र राजद के अध्यक्ष भीम यादव, जनार्दन गोन्ड, भिखारी पासवान, रंजन यादव आदि नेताओं ने संबोधित किया. जबकि सभा की अध्यक्षता जज वर्मा ने की.

गड़हनी के पथार गांव में भी इसी तरह की घटना पर प्रतिरोध सभा का अयोजन हुआबढ़ते सामंती जुल्म के खिलाफ गरीबों के मान-सम्मान व समान अधिकार के सवाल पर विगत दिनों भोजपुर के एकवारी में भी प्रतिरोध सभा आयोजित हुई. सभा को तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, उपेन्द्र भारती, सिद्धनाथ राम, रामानंद ठाकुर, मो. मोबिन, नथुना पासवान, बैजू यादव, बिहारी यादव, सुरेश पांडेय आदि ने संबोधित किया.