वर्ष - 28
अंक - 13
23-03-2019

विगत 6 मार्च को को नवडीहा (बिरनी प्रखंड) में ’भाजपा भगाओ, संविधान बचाओ’ जन संकल्प सभा आयोजित हुई. सभा को संबोधित करते हुए राजधनवार के विधायक का. राजकुमार यादव ने कहा कि दलितों और अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी ताकत भाकपा(माले) ही है इसलिए इस चुनाव में कोडरमा से भाजपा को भगाने का काम माले ही करेगी. सभा को संबोधित करते हुए बगोदर के पूर्व विधायक का. विनोद सिंह ने कहा कि जब 2014 में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 167 रु. थी जो 2019 तक 168 रु. हुई है. 5 साल में भाजपा की सरकार में मजदूरों की मजदूरी में सिर्फ एक रु. की बढ़ोतरी हुई  है. यह महंगाई के इस जमाने में मनरेगा मजदूरों के साथ एक भद्दा मजाक है. जमुआ विधानसभा के नेता का. अशोक पासवान ने कहा कि लाल झंडे के नेतृत्व में नवडीहा प्रखंड का निर्माण होगा. सभा की अध्यक्षता एतवारी महतो और संचालन वीरेंद्र वर्मा ने किया

8 मार्च को मंगलो से बेरहबाद तक मोटरसाइकिल यात्रा करते हुए बेरहबाद में भी ‘भाजपा भगाओ, संविधान बचाओ’ जन अधिकार सभा आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए का. विनोद सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से राफेल सौदे के दस्तावेज गायब हो जाने का मतलब है कि चौकीदार ही चोर है. का. राजकुमार यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भाजपा की ‘बी’ टीम हैं. सभा की अध्यक्षता शंकर मोदी व संचालन रंजीत यादव ने किया.

जनसभाओं में का. उस्मान अंसारी,  जिला परिषद सदस्य मुनव्वर हसन बंटी, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष मो. असगर अली, रीतलाल वर्मा, बाबुल मंडल, ललन यादव, कामेश्वर साव, सुधीर साव, अरुण वर्मा, भागीरथ पंडित, दिलजान अंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.