आजादी की 75वीं सालगिरह के एक सप्ताह पहले, भारत 9 अगस्त 2022 के दिन ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन की 80वीं वर्षगांठ मना रहा है. मुंबई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन से ‘भारत छोड़ो’ आह्वान जारी करने के फौरन बाद कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उस आह्वान ने भारत के अनेक हिस्सों में लोकप्रिय जन-उभार पैदा कर दिया और चार समानांतर सरकारों – यूपी में बलिया, बंगाल में टमलुक, ओडिशा में तालचर और महाराष्ट्र में सतारा – को भी जन्म दिया.