कामरेड भैयालाल बेसरा को लाल सलाम!

रामगढ़-हजारीबाग जिला में भाकपा(माले) के संस्थापक कामरेड भैयालाल बेसरा का निधन विगत 2 जनवरी 2023 को हो गया. कामरेड भैयालाल बेसरा की उम्र 75 वर्ष थी. वे अभी लंबे समय से बिमारी से जुझ रहे थे. उनके पैतृक गांव बुंडू में उनको अंतिम विदाई दी गई.

शहीद जीतराम बेदिया की 220वीं जयंती मनायी गई

रामगढ़, झारखंड में विगत 30 दिसंबर 2022 को भाकपा(माले) ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का 220वीं जयंती मनायी गई.

रामगढ़ स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय में आयांजित कार्यक्रम में शहीद जीतराम बेदिया के चित्र पर नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए ‘स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया अमर रहे, भाजपा हटाओ-देश बचाओ, भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, जल-जंगल-जमीन की लड़ाई तेज करो’ आदि नारे लगाये.

का. श्यामल चक्रवर्ती का 32वां शहादत दिवस मनाया

3 जनवरी 2023 को  धनबाद में शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आईआईटी, आईएसएम के प्रथम गेट पर शहीद श्यामल चक्रवर्ती का 32वां शहादत दिवस मनाया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीनाथ चटर्जी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीबीएम काॅलेज के पूर्व प्राचार्य सिद्धार्थो वंद्योपाध्याय सहित सेकड़ों लोगों ने श्यामल चक्रवर्ती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीद रणधीर वर्मा के स्मारक पर भी माल्यार्पण किया गया.

का. विनोद मिश्र के 24वें स्मृति दिवस पर देशव्यापी आयोजन

भाकपा(माले) के पूर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्र के 24वें स्मृति दिवस, 18 दिसंबर 2022 को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए पूरे देश में पार्टी सदस्यों की बैठकों, कायकर्ता सम्मेलनों, संकल्प सभाओं आदि समेत विविध कार्यक्रम आयोजित हुए. यहां उसकी एक झलक प्रस्तुत है.

बिहार 

राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में का. विनोद मिश्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और केंद्रीय कमिटी की ओर से इस अवसर पर जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया.

कामरेड अंजु बर्कटकी को लाल सलाम!

विगत 12 दिसंबर 2022 को भाकपा(माले) असम राज्य कमेटी की पूर्व सदस्य, ऐपवा की राज्य अध्यक्ष, महिला पत्रिका ‘जोनाकी बात’ की संपादक और असम राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य (1996-98) कामरेड अंजु बर्कटकी का निधन हो गया.

कामरेड अंजु बर्कटकी आसम में प्रगतिशील महिला आंदोलन की एक मुखर आवाज और आइपीएफ, ऐपवा और भाकपा(माले) की प्रमुख नेता थीं. उनकी विरासत आजादी, बराबरी और न्याय के लिए संघर्ष में हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी.

कामरेड अंजु बर्कटकी को लाल सलाम! 

कामरेड अशोक कुमार अमर रहें!

भाकपा(माले) के पटना महानगर कमिटी के सदस्य और बांकीपुर एरिया सचिव कामरेड अशोक कुमार (55 वर्ष) का विगत 25 नवंबर 2022 की दोपहर कंकड़बाग,पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

कामरेड श्रीकांत शर्मा को लाल सलाम!

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में कार्यरत भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता कामरेड श्रीकांत शर्मा (65 वर्ष) का विगत 5 दिसंबर 22 की रात निधन हो गया. वे 1989 में भाकपा(माले) के संपर्क में आए और 1992 में पार्टी के सदस्य बने. वे तुरत ही पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता के बतौर काम करने लगे. बाढ़ अनुमंडल में यद्यपि पार्टी का काम काफी पुराना था, लेकिन का.

कामरेड जौहर, निर्मल व रतन को श्रद्धांजलि दी

विगत 29 नवंबर 2022 को रांची मेनरोड स्थित भाकपा(माले) राज्य कार्यालय का. महेंद्र सिंह भवन में  भाकपा(माले) के पूर्व महासचिव कामरेड जौहर व उनके साथ शहीद हुए का. निर्मल व रामायण राम (रतन) को को उनके 48वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई.

कामरेड युगल किशोर शर्मा अमर रहें!

मार्क्सवादी शिक्षक और भाकपा(माले) नेता कामरेड युगल किशोर शर्मा का विगत 20 नवंबर, 2022 को अपराह्न गया जिले के खिजरसराय स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. विगत साल दिसंबर महीने में लकवा का अटैक झेलने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था लेकिन 18 नवंबर को एक बार फिर यह अटैक आया और इस बार बचा पाना संभव नहीं हो सका.