कामरेड लालधन महतो की शहादत की 21वीं बरसी मनाई गई

पुलिस जुल्म के खिलाफ भाकपा(माले) आहूत गिरीडीह जिला बंद के दौरान 4 अप्रैल 2002 को पुलिस की गोली से शहीद कामरेड लालधन महतो के 21वें शहादत दिवस के अवसर पर बगोदर में जन संकल्प सभा का आयोजन किया.

का. लक्ष्मण भाई वाडिया स्मृति दिवस

12 अप्रैल 2023 को गुजरात के चर्चित आदिवासी नेता कामरेड लक्ष्मण भाई वाडिया के दूसरे स्मृति दिवस पर कापरड़ा, जिला - वलसाड (गुजरात) में भाकपा(माले) ने  जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया.

जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में विभिन्न नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता लक्ष्मण भाई वाडिया को याद किया तथा उन्हें पुष्पांजलि दी. सम्मेलन ने लक्ष्मण भाई वाडिया की पत्नी तथा सहयोगी कामरेड मंगलीबेन वाडिया को सम्मानित भी किया.

अर्थशास्त्री प्रोफेसर प्रभात पी घोष का निधन अपूरणीय क्षति

prof ghoshभाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और आद्री, पटना के निदेशक प्रोफेसर प्रभात पी घोष के निधन पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

प्रोफेसर एमएन कर्ण के निधन पर शोक जताया

प्रख्यात समाजशास्त्री, एम एन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक और नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति प्रोफेसर एमएन कर्ण का विगत 11 अप्रैल 2023 की रात्रि में निधन हो गया. उनके निधन पर भाकपा(माले) ने गहरा शोक व्यक्त किया है. भाकपा(माले) ने कहा है कि उनके निधन से हमने बिहार में कम्युनिस्ट और समाजवादी आंदोलन के एक अच्छे दोस्त को खो दिया है.

का. डोमन महतो की 5वीं बरसी पर संकल्प सभा

विगत 1 अप्रैल 2023 को बगोदर प्रखंड अंतर्गत दामा (औरा) के पार्टी नेता कामरेड डोमन महतो की दसवीं बरसी पर भाकपा(माले) ने उनकी स्मृति में संकल्प सभा का आयोजन किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दामा के समीप स्थित उनके स्मारक स्थल पर आयोजित संकल्प सभा में सर्वप्रथम का. डोमन महतो की मूर्ति पर वहां उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों और पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण किया और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा.

कामरेड सर्वदमन पांडेय को लाल सलाम!

sarvdaman-pandey

वरिष्ठ अधिवक्ता तथा रूदौली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कामरेड सर्वदमन पांडेय जी का विगत 28 मार्च 2023 की देर शाम लखनऊ मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनकी उम्र 70 वर्ष थी. वे बाराबंकी जिले के रुदौली कस्बे से 7 किलोमीटर दक्षिण लोहाटी सरैया गांव के रहने वाले थे.

का. मणि सिंह और का. भैयाराम यादव का शहादत दिवस मनाया गया

भाकपा(माले) की भभुआ नगर कमिटी के द्वारा 12 मार्च को भभुआ जिला कार्यालय में शहीद कामरेड मणि सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. शहादत दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यालय सचिव मोरधवज सिंह ने की. शहीद कामरेड मणि सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई.

कामरेड सकल ठाकुर की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा

विगत 2 जनवरी 2023 को मुजफ्फरपुर में भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता कामरेड सकल ठाकुर की दूसरी बरसी पर हरिसभा स्थित जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी तस्वीर पर फूल अर्पित करने के साथ दो मिनट का मौन रख कर उनकी क्रांतिकारी वाम-लोकतांत्रिक धारा को मजबूत करने तथा फासीवाद को हराने और लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया गया.

शहीदों की स्मृति में सभा

2 जनवरी 2023 को रामगढ़ (झारखंड) के चुंबा पंचायत में (मांडू प्रखंड) में सामंती शक्तियों के खिलाफ चर्ले संघर्षों में शहीद हुए व दिवंगत साथियों का स्मृति दिवस मनाया गया. लाका बेदिया सभा की अध्यक्षता और सकलदेव राम के संचालन में आयोजित सभा को भाकपा(माले) के मांडू प्रखंड के सचिव लाली बेदिया और भाकपा(माले) रामगढ़ जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के सोहराय किस्कू, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष देवकीनंदन बेदिया, आरवाईए के नेता जयवीर हंसदा, ऐपवा जिला अध्यक्ष कांति देवी आदि ने संबोधित किया.

का. हरिशंकर मल्ल अमर रहें!

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता व भाकपा(माले) देवरिया जिला कमेटी के सदस्य का. हरिशंकर मल्ल का विगत 11 दिसम्बर 2022 की सुबह पैतृक गांव डुमरी में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. वे आजीवन कम्युनिस्ट पार्टी के लिए काम करते रहे. युवा अवस्था में ही वह सीपीआई के लिए काम करते हुए देवरिया जिले में अन्याय व सामंतवाद विरोधी संघर्षों में  बढ़-चढ़कर भाग लेने लगे.