फतुहां में भी का. राजाराम की स्मृति सभा का आयोजन

कामरेड राजाराम की स्मृति में उनकी गृह नगरी फतुहा के गोविंदपुर के शुभम मैरेज हाॅल में 13 सितंबर को विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

का. नूर आलम को अंतिम विदा दी गई

बिहार के बेगूसराय में भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता व बलिया प्रखंड सचिव कामरेड नूर आलम को, जिनका विगत 27 अगस्त 2023 को असामयिक निधन हो गया था, अगले दिन अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम यात्रा में पार्टी के युवा विधायक संदीप सौरभ, बिहार के चर्चित किसान नेता शिवसागर शर्मा, भाकपा(माले) जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, चन्द्रदेव वर्मा, किसान महासभा के जिला नेता बैजू सिंह, जसम के राज्य सचिव दीपक सिन्हा, जदयू राज्य महासचिव अमर कुमार अमर, राजद नेता नरेश यादव, एआइएसएफ के मुकेश कुमार सिंह, भाकपा(माले) नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, डाॅ.

का. शकील राना को लाल सलाम!

1 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पार्टी नेता कामरेड शकील राना का असामयिक निधन हो गया. कामरेड शकील राना मशहूर शायर मुनव्वर राना के छोटे भाई भी थे. कलकत्ते रहने के दौरान लगभग तीस साल पहले वे माकपा के साथ जुडे़ थे. एक लम्बा अर्सा वहां गजारने के बाद जब वे रायबरेली वापस लौअे तो वे 2017 मे भाकपा(माले) में जुड़ गये और 2021में हुऐ स्थापना जिला सम्मेलन में ही वे पार्टी जिला कमेटी में चुन लिये गये.

क्रांतिकारी लेखक बारू सतवर्ग नहीं रहे

पिछले वर्ष अपनी पार्टी भाकपा(माले) के पंजाब के वरिष्ठ नेता व राज्य प्रवक्ता कामरेड सुखदर्शन नत्त के साथ क्रांतिकारी लेखक कामरेड बारू सतवर्ग से मिलने मैं उनके घर गया था. उनके शरीर की जीर्ण हालात को देखकर हम लोगों ने तय किया कि कामरेड बारू सतबर्ग का जल्द ही उनके जीते जी एक सम्मान समारोह किया जाये.

का. राजाराम को लाल सलाम! का. राजाराम अमर रहें!

भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता का. राजाराम (74 वर्ष) का विगत 1 सितंबर 2023 की रात 11 बजे पीएमसीएच में निधन हो गया. का. राजाराम बिहार राज्य स्थाई समिति के वर्तमान सदस्य, कंट्रोल कमीशन के पूर्व चेयरमैन, केंद्रीय कमिटी के पूर्व सदस्य, आईपीएफ के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव और सन् 1974 के आपातकाल विरोधी बिहार आंदोलन के नेता थे.

का. बीबी पांडेय को याद किया गया

विगत 26 अगस्त 2023 को भाकपा(माले) राज्य कार्यालय, पटना में पार्टी के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन रहे और ‘समकालीन लोकयुद्ध’ के पूर्व संपादक का. बृज बिहारी पांडेय की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

का. कृष्णलाल मेहता अमर रहें!

may-krishnalal-mehta-remain-immortal

बगोदर प्रखण्ड के पश्चिमी जोन अंतर्गत अटका निवासी और भाकपा(माले) प्रखण्ड कमिटी के नेता का. कृष्णलाल मेहता का 21 अगस्त 2023 की सुबह निधन हो गया. बीते महीने से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.

का. राजेंद्र प्रजापति को लाल सलाम!

red-salute-to-rajendra-prajapatiसिवान जिले के बहुत ही जुझारू साथी कामरेड राजेंद्र प्रजापति की 21 अगस्त 2023 को पीएमसीएच में इलाज के दरम्यान मौत हो गई. वे मैरवा प्रखंड कमिटी के सदस्य थे और अपने पंचायत के पूर्व मुखिया भी थे. वे कई वर्षों तक जेल में रहे. वे सिवान में सामंती-अपराधी ताकतों के खिलाफ चले संघर्षों के अगुआ साथी थे.

का. गोपाल सिंह को श्रद्धांजलि दी

विगत 12 अगस्त को बिहटा (पटना जिला) में भाकपा(माले) नेता कामरेड गोपाल सिंह (54 वर्ष), जिनका विगत दिनों एक गंभीर बिमारी से निधन हो गया था, की स्मृति में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

झारखंड में कामरेड डीपी बक्शी और एके राय स्मृति दिवस आयोजन

झारखंड में भाकपा(माले) कतारों ने मार्क्सवादी समन्वय समिति के संस्थापक नेता का. एके राय और दिवंगत पार्टी नेता का. डीपी बक्शी को उनके निधन की बरसी पर क्रमशः 21 व 26 जुलाई, 2023 को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्मृति सभाओं का आयोजन किया.

बगोदर (गिरिडीह) के सरिया रोड स्थित शहीद का. महेंद्र सिंह स्मृति भवन में 21 जुलाई 2023 को का. एके राय के स्मृति दिवस पर दो मिनट का मौन रख कर तथा पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी और उसके सपनों का झारखंड व देश बनाने के संकल्प को दोहराया गया.