‘चरण चरण विप्लव की गति दो’ : पटना में जसम-हिरावल का 5 वां गोरख स्मृति आयोजन


जन संस्कृति मंच, पटना ने विगत 28-29 जनवरी 2021 को 5वां गोरख स्मृति आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पहले दिन हिंदी-भोजपुरी के कवि बलभद्र की कविताओं पर परिचर्चा हुई. दूसरे दिन युवा कवियों का कविता पाठ और हिरावल का गायन प्रमुख आकर्षण रहा.

किसान की आंखों से दुनिया को देखते हैं बलभद्र

पहले दिन छज्जूबाग में ‘हिरावल’ द्वारा गोरख पांडेय के गीत ‘समय का पहिया चले’ के गायन के बाद कवि-आलोचक बलभद्र के कविता-संग्रह ‘समय की ठनक’ पर परिचर्चा आयोजित की गई.

अलविदा अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता


बिहार के जाने-माने अर्थशास्त्री व जनपक्षीय बुद्धिजीवी व एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) के संस्थापकों में से एक डाॅ. शैवाल गुप्ता का विगत 28 जनवरी 2021 की देर शाम को निधन हो गया. वे पिछले कई वर्षों से ब्लड कैंसर की बिमारी से जूझ रहे थे.

रोहित वेमुला की शहादत बेकार नहीं जाएगी


रोहित वेमुला के 5वें शहादत दिवस को आइसा-इनौस ने संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए कहा कि रोहित वेमुला की शहादत हमें हमेशा समाज के हाशिये पर छोड़ दिये गए तबकों के लिए लड़ने को प्रेरित करेगी. इस मौके पर छात्र रोहित वेमुला की सांस्थानिक हत्या को याद करते हुए देशव्यापी आयोजन किए.

विगत 17 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने लालकुआं स्थित अपने कार्यालय में सभा का आयोजन किया जिसकी शुरूआत रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि देकर की गई.

किसान आंदोलन को समर्पित रहा महेंद्र सिंह का शहादत दिवस : कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर बनी मानव श्रृंखला


जननायक शहीद कामरेड महेंद्र सिंह का 16वां शहादत दिवस किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों काले कानूनों को रद्द करने की मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को समर्पित रहा. पूरे झारखंड में अलग-अलग जगहों पर भाकपा(माले) के अलावा अन्य संगठनों और लोगों ने भी कामरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस में शिरकत की. शहादत दिवस कार्यक्रम के तहत महेंद्र सिंह के गांव खंभरा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद एक छोटी सभा की गई तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया.

फुले-फातिमा की विरासत के अभियान का समापन


ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वीमेन्स एसोसिएशन (ऐपवा) ने 3 से 9 जनवरी तक महिला शिक्षा और सामाजिक न्याय, समानता और आजादी के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया. 3 जनवरी को देश में महिलाओं के लिए प्रथम पाठशाला खोलने वाली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन था और 9 जनवरी को उनकी सहयोगी शिक्षिका फातिमा शेख का जन्मदिन था. सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख की साझी विरासत को लोगों खासकर नई पीढ़ी तक पहुंचाने में यह अभियान बहुत कारगर साबित हुआ.

का. गणेश शंकर विद्यार्थी अमर रहें


बिहार के चर्चित वामपंथी नेता गणेश शंकर विद्यार्थी का विगत 12 जनवरी 2021 को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उनकी मौत हो गयी.

पिछले महीने उन्हें कुल्हे में चोट लगी थी. वे उस चोट से उभर ही रहे थे कि कोरोना की चपेट में आ गए. भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य और राज्य सचिव का. कुणाल समेत कई भाकपा(माले) नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर का. गणेश शंकर विद्यार्थी से मुलाकात की थी. वे 96 वर्ष के थे. उनकी अंत्येष्टि कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पटना के बांस घाट पर की गई.

का. सत्यनारायण सिंह यादव-कमलेश्वरी ऋषिदेव का शहादत दिवस मना


पहली जनवरी 2021 को अररिया जिले के बोकरा (फारबिसगंज) गांव में का. सत्यनारायण सिंह यादव और कमलेश्वरी ऋषिदेव के 4थे शहादत दिवस के मौके पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय भूमि अपराधियों ने उस वक्त घेर कर हत्या कर दी थी जब वे दोनों साथी ग्रामीणों के बीच कब्जे वाली जमीन को लेकर बैठक कर रहे थे. हत्याकांड में स्थानीय राजद विधायक अनिल यादव की संलिपतता भी सामने आई थी.

झारखंड आंदोलन के नेता जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाई


विगत 3 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा की जयंती को आंदोलनकारी दिवस के रूप में मनाया गया. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से ढोल-नगाड़े के साथ कचहरी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम तक रैली निकाली गई और परिसर में स्थित जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी गई.

कामरेड सकल ठाकुर को लाल सलाम!


पहली जनवरी 2021 को दिन के तीन बजे मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ नेता कामरेड सकल ठाकुर का हरिसभा चौक स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय में हृदयाघात से निधन हो गया. 72 वर्षीय कामरेड सकल ठाकुर बिहार के उन युवाओं में शामिल थे जिन्होंने नक्सलबाड़ी में ‘वसंत के वज्रनाद’ सुनाई पड़ते ही बिहार में क्रांतिकारी किसान विद्रोह खड़ा करने के सपने से खुद को जोड़ लिया और मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी में भाकपा(माले) के गठन के बाद सक्रिय तौर पर उससे जुड़ गए.