आदिवासी सिकमी बटाईदार किसानों पर बर्बर हमले के खिलाफ प्रतिवाद


9 दिसंबर 024 को पूर्णिया में आदिवासी संघर्ष मोर्चा व भाकपा(माले) के संयुक्त बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाल कर विगत 6 नवंबर 2024 को कटिहार जिले के मनसाही थानांतर्गत पिंड़ा गांव में भाजपा-जदयू संरक्षित दबंग-अपराधियों के द्वारा जमीन जोत रहे आदिवासी समुदाय के सिकमी बटाईदार किसानों पर किये गये बर्बर व जानलेवा हमले व आगजनी की घटना का विरोध किया गया.

गरीबों ने किया पटना जिलाधिकारी का आक्रोशपूर्ण घेराव


राजधानी पटना में 11 दिसंबर 2024 को भाकपा(माले) के बैनर तले एकजुट हुए सबरी नगर, बुद्ध मूर्ति मुसहरी सहित दर्जनों स्लम बस्तियों के गरीबों ने पटना में अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों पर लगातार ढाए जा रहे पुलिसिया जुल्म और की झोपड़ियों को उजाड़ने की लगातार चल रही जनविरोधी कार्रवाइयों के खिलाफ पटना जिलाधिकारी कार्यालय का आक्रोशपूर्ण घेराव किया. घेराव में सैकड़ो की तादाद में शहर के विभिन्न हिस्सों से आये फुटपाथ दुकानदारों तथा शहरी गरीबों की भागीदारी थी.

गरीबों के झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाने का विरोध


बेगूसराय में भाकपा(माले) ने लोहियानगर रेलवे लाइन के किनारे और वीरपुर अंचल के भावानंदपुर पंचायत में सड़क किनारे वर्षों से बसे गरीब परिवारों को उजाड़ने के आदेश को अमानवीय करार देते हुए समाहरणालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया.

धरना का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा और नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने भाजपा-जदयू सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि गरीबों और भूमिहीनों को उजाड़ने का यह अभियान सरकार की संवेदनहीनता और गरीब-विरोधी नीतियों का जीता-जागता उदाहरण है.

बीपीएससी अभ्यार्थियों पर मुकदमे के खिलाफ आइसा का प्रदर्शन

9 दिसंबर 2024को आइसा, बिहार ने बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू करने, विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज व मुकदमे करने तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग नहीं मानने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.

समस्तीपुर में आइसा ने आरवाईए के साथ मिलकर शहर के पटेल मैदान गोलंबर से कलेक्ट्रेट होते हुए पुरानी बस स्टैंड तक विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज की अध्यक्षता व आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव के संचालन में सभा भी आयोजित हुई.

आइलाज ने न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव पर कार्रवाई की मांग की


10 दिसंबर, 2024 को, ऑल इंडिया लॉयर्स’ एसोसिएशन फॉर जस्टिस (आइलाज) ने भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को एक पत्र लिखा, जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की गई. पत्र में उनके खुले रूप से सांप्रदायिक पूर्वाग्रह से भरे कट्टरपंथी, पक्षपाती और असंवैधानिक रवैए की कड़ी निंदा करते हुए इसे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं बताया गया है.

रेल यूनियन चुनाव में आइआरईएफ-एआइसीसीटीयू की जीत

एआइसीसीटीयू ईसीआर (पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र), एनईआर (उत्तर पूर्व रेलवे क्षेत्र), आरसीएफ (रेलवे कोच फैक्ट्री), कपूरथला (पंजाब) – (तीनों पहले नंबर पर) और एसईसीआर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) में दूसरे स्थान में जीत हासिल करने के लिए आइआरईएफ (इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन) – एआइसीसीटीयू से संबद्ध यूनियनों को बधाई देता है.

इन रेलवे क्षेत्रों में एआइसीसीटीयू-आइआरईएफ से संबद्ध यूनियनों ने रेलवे यूनियन चुनावों में जीत हासिल की है और वे मान्यता के हकदार हैं.

योगी सरकार के खिलाफ प्रतिरोध की आवाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प

भाकपा(माले) के आगामी राज्य सम्मेलन की तैयारी के लिए हुई राज्य कमेटी की बैठक

[ भाकपा(माले) की उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी की तीन दिवसीय बैठक पीलीभीत के बल्लभ नगर कालोनी स्थित भाकपा(माले) जिला कार्यालय – का. विनोद मिश्र भवन – में संपन्न हुई. बैठक में शामिल भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य व उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी का. कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य का. रामजी राय, राज्य सचिव सुधाकर यादव, केंद्रीय कमेटी सदस्य व ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष का.

मजदूर बस्ती राहुलनगर पहुंचा भाकपा(माले) का उच्चस्तरीय दल

राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा(माले) द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन 67वें और भूख हड़ताल का 53वें दिन भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के प्रदेश सचिव का. राजेश साहनी के नेतृत्व मे भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य व ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष का. कृष्णा अधिकारी, भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति के सदस्य व जिला प्रभारी का. अफरोज आलम, भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य व इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव का.

महिलाओं के साथ बलात्कार व हिंसा के खिलाफ चलेगा देशव्यापी अभियान

16 दिसंबर, दिल्ली बलात्कार कांड की बरसी के मौके पर ऐपवा स्वतंत्र व संयुक्त रूप से महिलाओं के साथ बलात्कार व हिंसा के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करेगा. यह निर्णय 4 दिसंबर 2024 को हुई ऐपवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में लिया गया है.

उस दिन दिल्ली में महिला संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम है जिसमें ऐपवा पूरी भागीदारी करेगा. पश्चिम बंगाल में 14 दिसंबर को अभया से निर्भया तक की याद में कार्यक्रम होगा. अन्य जगहों पर भी हमें संयुक्त या स्वतंत्र रूप से कार्यक्रम होंगे.

फोटो के साथ कई छोटी छोटी रिपोर्ट

i
12 दिसंबर 2024, नई दिल्ली : भाकपा(माले)  सांसदों – का. राजाराम सिंह और का. सुदामा प्रसाद ने घरेलू  कामगारिनों के प्रदर्शन को संबोधित किया.

maney-small-report-with-photo-1