जन राजनीतिक परंपरा के सच्चे वारिस हैं राजू यादव

भोजपुर जनवादी संघर्षों की जमीन है. राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक गैरबराबरी के खिलाफ जनसंघर्षों का यहां का इतिहास बेमिसाल रहा है. संघर्ष के विविध रूप यहां की परिवर्तनकामी जनता की चेतना के अनिवार्य हिस्सा रहे हैं. आजादी के बाद नक्सलबाड़ी विद्रोह और नवनिर्मित वामपंथी पार्टी भाकपा(माले) के कामरेडों के भीषण शासकीय दमन के बाद भोजपुर की जमीन पर उस इंकलाबी स्वप्न को पुनर्जीवन मिला. यहां भी जगदीश मास्टर, रामेश्वर यादव, भाकपा(माले) के दूसरे महासचिव कामरेड सुब्रत दत्त उर्फ जौहर, डा. निर्मल, बूटन मुसहर समेत कई कामरेडों ने संघर्ष के दौरान शहादत दी.

भाकपा(माले) के उत्तर प्रदेश से लोकसभा प्रत्याशी

कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा

i p kउत्तर प्रदेश में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाकपा(माले) के उम्मीदवार कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा का जन्म 18 सितंबर 1958 को जमानिया तहसील थाना क्षेत्र के लहुआर गांव के गरीब किसान परिवार में हुआ था. वे छात्रा जीवन से ही कम्युनिस्ट आंदोलन में काम कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2019: कोडरमा

लाल लहर परवान चढ़ रही है

झारखंड में भाजपा ने बड़े पैमाने पर राजद नेताओं को अपने में मिला लिया है. कई दिनों तक अज्ञातवास में रहने के बाद विगत 24 मार्च को कोडरमा के पूर्व विधायिका अन्नपूर्णा देवी समेत कुछ और राजद नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. फिर, यह सिलसिला यही तक आकर खत्म नहीं हुआ. झारखंड में राजद के सबसे बड़े नेता गिरिनाथ सिंह भी पिछले दिनों भाजपा में शामिल हो गए. अन्नपूर्णा देबी को कोडरमा और गिरिनाथ सिंह को चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2019: आरा

झूठ और सच के बीच लड़ाई है यह चुनाव

दलित और लोकतांत्रिक आंदोलनों के चर्चित नेता और गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रा संघ के अध्यक्ष एन साई बालाजी ने विगत 1 अप्रैल को आरा में आरा संसदीय क्षेत्र से भाकपा(माले) और महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में चुनावी दौरा किया.

लोकसभा चुनाव 2019: सीवान

पूरा होगा का. चंद्रशेखर-श्यामनारायण का संकल्प

31 मार्च का सीवान में शहीद का. चंद्रशेखर व श्यामनारायण यादव की शहादत दिवस के अवसर पर शहीद का. श्यामनारायण यादव के गांव ठेपहां(जीरादेई) तथा शहीद का. चंद्रशेखर के सीवान स्थित प्रतिमास्थल के नजदीक बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर पार्क में संकल्प सभायें आयोजित हुई. इन सभाओं को चर्चित दलित नेता व गुजरात के बड़ग्राम क्षेत्र के  विधायक जिग्नेश मेवाणी, पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य व ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव का.

लोकसभा चुनाव 2019: नैनीताल

जोरदार प्रचार अभियान

उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट पर भाकपा (माले) प्रत्याशी का. कैलाश पांडेय का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. उनके तूफानी दौरे में उनके साथ पार्टी के राज्य सचिव का. राजा बहुगुणा, गढ़वाल के पार्टी सचिव का. इंद्रेश मैखुरी, का. अतुल सती जोशीमठ, देवेन्द्र रौतेला आदि नेता भी शामिल रहे.

सीवान में जन अधिकार यात्रा

2 मार्च को सीवान शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित शहीद का. चंद्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सीवान संसदीय क्षेत्र में भाकपा(माले)की जन अधिकार यात्रा शुरू हुई. इस यात्रा की अगुआई जिले के वरिष्ठ पार्टी नेता और दरौली क्षेत्र के पूर्व विधायक का. अमरनाथ यादव ने की. आइसा के राज्य उपाध्यक्ष जयशंकर पंडित, आरवाइए के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा (पूर्व जिला पार्षद) व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र यादव (जिला पार्षद), खेग्रामस के नेता शिवनाथ राम और आइसा नेता विकास यादव भी इस दल में शामिल थे.

बिरनी (बगोदर) में जन संकल्प सभा

विगत 6 मार्च को को नवडीहा (बिरनी प्रखंड) में ’भाजपा भगाओ, संविधान बचाओ’ जन संकल्प सभा आयोजित हुई. सभा को संबोधित करते हुए राजधनवार के विधायक का. राजकुमार यादव ने कहा कि दलितों और अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी ताकत भाकपा(माले) ही है इसलिए इस चुनाव में कोडरमा से भाजपा को भगाने का काम माले ही करेगी. सभा को संबोधित करते हुए बगोदर के पूर्व विधायक का. विनोद सिंह ने कहा कि जब 2014 में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 167 रु. थी जो 2019 तक 168 रु. हुई है. 5 साल में भाजपा की सरकार में मजदूरों की मजदूरी में सिर्फ एक रु. की बढ़ोतरी हुई  है. यह महंगाई के इस जमाने में मनरेगा मजदूरों के साथ एक भद्दा मजाक है.

महिला दिवस पर महिला कामगारों का घोषणा पत्र जारी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या में ऐपवा और ऐक्टू के बैनर तले देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक जनसुनवाई का आयोजित आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कामगार महिलाओं का घोषणापत्र जारी किया गया. राजधानी दिल्ली के कई चर्चित प्रोफेसरों, लेखकों और पत्रकारों की मौजूदगी में पूरी दिल्ली से आयी सफाईकर्मी, घरेलू कामगार, स्कीम वर्कर्स, खेत मजदूर, निर्माण मजदूर, आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाली महिलाओं ने इस जन सुनवाई में भागीदारी करते हुए अपनी बातें रखीं

गढ़वा में जन अधिकार सभा

विगत एक माह से भाकपा(माले) ने पूरे गढ़वा जिले में ‘भाजपा भगाओ गरीब बचाओ-आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ’ नारे के साथ जन अभियान संचालित किया था. इसके समापन के रूप में जन अधिकार सभा आयोजित की गई.