झारखंड में इनौस का ‘हेमंत सरकार वादा निभाओ, रोजगार कहां है ये बतलाओ’ अभियान
रोजगार के सवाल पर छात्र-युवाओं का आंदोलन लगतार तेज होता जा रहा है. बिहार में आइसा-इनौस द्वारा रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा के सवाल पर विगत 1 मार्च को जुझारू विधानसभा घेराव किया गया. इसी तर्ज पर झारखंड के छात्र-युवाओं ने भी ‘हेमंत सरकार वादा निभाओ, रोजगार कहां है ये बतलाओ’ के केन्द्रीय आह्वान के तहत आगामी 15 मार्च को झारखंड विधानसभा के घेराव की तैयारी की है.