जोहार झारखंड संकल्प अभियान

ना गोडसे और ना सावरकर चाहिए! भारत को बिरसा-भगत सिंह-अंबेडकर चाहिए! 
झारखंड के नवनिर्माण के वास्ते - का. गुरुदास-का. महेंद्र के रास्ते!

उपरोक्त नारे के साथ भाकपा(माले) ने 18 दिसंबर 2024 से लेकर 22 अप्रैल 2025 तक पूरे झारखंड में जोहार झारखंड अभियान चलाने का संकल्प लिया है. विदित हो कि 2025 जननायक कामरेड महेन्द्र सिंह की शहादत का 20वां साल भी होगा. यहां प्रस्तुत है अभियान का पर्चा.

खेग्रामस का देशव्यापी अभियान : यूपी के जिला मुख्यालयों पर गूंज उठे गरीबों के सवाल

उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 23 सितंबर को दसियों हजार ग्रामीण गरीबों ने प्रदर्शन कर मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपए मजदूरी देने, माइक्रो फाइनेंस के कर्ज माफ करने, बिजली बिल माफ करने व 300 यूनिट बिजली फ्री देने, राष्ट्रीय सहारा में जमा गरीबों का पैसा वापस करने व बुलडोजर राज पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग की.

मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ऐक्टू का देशव्यापी अभियान


मोदी सरकार की तानाशाही, जनविरोधी- मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लोकतन्त्र और संविधान की रक्षा के सवाल पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्ट) 25 जुलाई से 8 अगस्त तक 15 दिवसीय देशव्यापी अभियान चला रहा है. इस अभियान की समाप्ति 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस के दिन देश भर में प्रदर्शन से हुई.

विरोध प्रदर्शन से मजदूरों का 15 दिवसीय देशव्यापी प्रतिरोध अभियान शुरू

मोदी सरकार की तानाशाही, उसकी जनविरोधी-मजदूर विरोधी नीतियों, चार लेबर कोड, सामाजिक सुरक्षा पर हमला, न्यूनतम मजदूरी की लूट, महंगाई, निजीकरण और दमनकारी तीन नए क्रिमिनल कोड आदि के खिलाफ और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए 15 दिवसीय देशव्यापी मजदूर प्रतिरोध अभियान की शुरुआत करते हुए 25 जुलाई को ऐक्टू ने भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर निर्माण व अन्य असंगठित मजदूरों ने झंडा-बैनर के साथ अपनी मांगों के समर्थन और मोदी सरकार के विरोध में जोरदार नारे बुलंद किए और आक्रोश जताते हुए प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका.

बिहार में माह भर तक चलेगा ‘लोकतंत्र बचाओ अभियान’

15 फरवरी 2023 की ऐतिहासिक गांधी मैदान की रैली और सफल महाधिवेशन के बाद विगत दिनों भाकपा(माले) राज्य कमेटी की बैठक संपन्न हुई.

बैठक में रैली और महाधिवेशन के संदेश को व्यापक जनता के बीच ले जाने के लिए पार्टी की ओर से 23 मार्च से लेकर 22 अप्रैल 2023 तक ‘लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद’ का आयोजन किया जाएगा.

गया और पालीगंज में आजादी के 75 साल: जनअभियान की बैठक आयोजित

आजादी के 75 साल: जन अभियान की एक महत्वपूर्ण बैठक गया में विगत 13 फरवरी 2022 को आयोजित हुई. रेड क्राॅस भवन के पास ‘बागीचा - द पार्टी लाॅन’ में आयोजित बैठक में शहर के नागरिक समाज, बुद्धिजीवी, लेखक सहित राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.

बैठक में 1857 से लेकर 1947 तक आजादी की लड़ाई में गया जिले की भूमिका को सामने लाने पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता फैयाज हाली ने की.

‘योगी को भेजो मेल’ अभियान से आगे बढ़ता उत्तर प्रदेश का आशा आंदोलन

उत्तर प्रदेश में ऐक्टू से सम्बद्ध आशा वर्कर्स यूनियन द्वारा 20 से 24 दिसंबर तक ‘योगी को भेजो मेल’ नाम से अपनी मांग लिखे पोस्ट कार्ड भेजने का एक अनोखा अभियान चलाया गया. प्रदेश के कई जिलों में जबर्दस्त उत्साह और इसे लोकप्रिय बनाने के नये-नये तरीकों के साथ हजारों आशाकर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया.

आजादी के 75 साल : जन अभियान आगे बढ़ा

बुद्धिजीवियों की बैठकों, कार्यक्रमों का दौर शुरू आजादी के 75 साल का जन अभियान बिहार में जिला स्तर पर शुरू हो गया है. 18 नवंबर को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित जनकन्वेंशन के बाद अब तक कई जिलों में इस अभियान को गति देने के लिए बुद्धिजीवियों-इतिहासकारों व संस्कृतिकर्मियों की बैठकें आयोजित हुई हैं. कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. आजादी के आंदोलन के मूल्यों व विचारों को जनता तक ले जाने के इस अभियान को भरपूर समर्थन भी मिल रहा है.

मोतिहारी में बत्तख मियां की बरसी पर जनकन्वेंशन