वर्ष - 28
अंक - 49
23-11-2019

मसौढ़ी (पटना) के नगर परिषद कार्यालय के समक्ष विगत 15 नवम्बर 2019 को भाकपा(माले) के बैनर से मसौढ़ी के नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता का. शशि यादव (वार्ड पार्षद, मसौढ़ी नगर परिषद) ने की. धरना को भाकपा(माले) केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व खेग्रामस के राज्य सचिव का. गोपाल रविदास, भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य का. सत्यनारायण प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य का. दिनेश चौधरी, खेग्रामस के प्रखंड सचिव का. संजय पासवान, किसान नेता श्रीभगवान यादव, पूर्व वार्ड पार्षद का. मकबूल आलम, वार्ड पार्षद का. महेश चौधरी, निर्माण मजदूरों के राज्य नेता का. कमलेश कुमार आदि ने संबोधित किया. नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से आए सैकड़ों लोग धरना में शामिल थे.

धरना को संबोधित करते हुए का. गोपाल रविदास ने कहा कि नीतीश सरकार ने घोषणा किया था कि सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान दिया जाएगा और उनको शौचालय और स्वच्छ जल योजना का लाभ मिलेगा. गरीबों के घरों में मुफ्त बिजली की आपूर्ति होगी. लेकिन, अब सरकार और स्थानीय प्रशासन गरीबों से मकान का मालिकाना दस्तावेज और कई तरह के प्रमाणपत्र मांग रही है. यह गरीबों के साथ भारी गद्दारी है. इस गद्दारी के खिलाफ गरीबों को संगठित कर संघर्ष तेज किया जाएगा.

मसौढ़ी नगर परिषद के भाकपा(माले) सचिव व निर्माण मजदूरों के नेता का. कमलेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने लूट और झूठ की खेती कर रखी है. नगर में सड़क जाम से भारी परेशानी हो रही है. वे हर वर्ष पूर्वी गुमटी पर ओवरब्रिज का शिलान्यास करते हैं. लेकिन, यह काम कभी नहीं शुरू होता है. स्थानीय प्रशासन गरीबों को कागजात के नाम पर तंग-तबाह कर रहा है लेकिन स्थानीय विधायक रेखा देवी उनकी सुध लेने तक नहीं आईं. धरना को पेंशनर समाज के नेता पुनेश्वर मिश्रा ने भी संबोधित किया. कमलेश कुमार के नेतृत्व में नगर कार्यपालक पदाधिकारी को 5-सूत्री मांग-पत्र सौंपने के साथ धरना का समापन हुआ.