वर्ष - 31
अंक - 51
17-12-2022

विगत 1-3 दिसंबर, 2022 को मुजफ्फरपुर (बिहार) में भाकपा(माले) केन्द्रीय कमेटी की बैठक संपन्न होने तथा  4 दिसंबर व 5 दिसंबर को क्रमशः पटना में बिहार राज्यस्तरीय और कोडरमा में झारखंड राज्यस्तरीय कैडर्र कन्वेंशनों के संपन्न होने के साथ ही इन राज्यों में भाकपा(माले) के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेश की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. यहां प्रस्तुत हैं इस सिलसिले में प्राप्त कुछेक गतिविधियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट:

बिहार

कार्यकर्ता कन्वेंशन

बेगूसराय जिले के बलिया में विगत 11 दिसंबर को भाकपा(माले) का एरिया स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित हुआ. स्टेशन रोड स्थित लखमिनिया धर्मशाला में कामरेड नूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस कन्वेंशन को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने 15 से 20 फरवरी 2023 को पटना में आयोजित होनेवाले 11वें पार्टी महाधिवेशन और 15 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली ‘लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली’ को  सफल बनाने की अपील की. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि पार्टी के विस्तार और मजबूती के लिए रबी बोआई के लिए किसानों को उचित मूल्य पर पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने समेत अन्य ज्वलंत मांगों का उल्लेख किया. कन्वेंशन में परवेज आलम, अमरजीत पासवान, इंद्रदेव राम, टूसा देवी, प्रेमा देवी, नारायण राम, लड्डूलाल दास, एहतेशाम अहमद, रंजू देवी, मो. शोहराव, मो नौशाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कन्वेंशन में बलिया, डंडारी और साहेबपुर कमाल प्रखंडों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कन्वेंशन की शुरूआत पिछले दिनों एक दुर्घटना में मृत एरिया कमिटी सदस्य का. रत्नमाला देवी के को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई.

भागलपुर में विगत 14 दिसंबर 2022 को भाकपा(माले) जिला सचिव का. बिन्देश्वरी मंडल के नेतृत्व में कदवा के गंगानगर व लक्ष्मिनियां में ग्रामीणों के बीच पार्टी सदस्यता भर्ती की गई. मौके पर नौगछिया प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य वकील मंडल व राधेश्याम रजक आदि शामिल रहे.

महाधिवेशन की तैयारी को लेकर भागलपुर के स्थानीय मायागंज झोपड़पट्टी में असंगठित मजदूरों की बैठक की गयी. बैठक में भाकपा(माले) व ऐक्टू नेता मुकेश मुक्त के साथ ही सुखीकल ब्रांच सचिव अमर कुमार, नगर कमिटी सदस्य बुधनी देवी व दर्जनों घरेलू कामगार महिलाएं व निर्माण मजदूर शामिल रहे. बैठक में महाधिवेशन के लिए कोष संग्रह करने व रैली में व्यापक भागीदारी के लिए टीम बनाकर घर-घर संपर्क व कोष संग्रह की योजन बनाने के साथ ही आवास के सवाल पर जिला मुख्यालय पर प्रतिवाद कार्यक्रम की योजना भी बनाई गई. 

दरभंगा के पंडासराय स्थित जिला कार्यालय पर विगत 9 दिसंबर 2022 को जिला अध्यक्ष साधना शर्मा की अध्यक्षता में ऐपवा कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में शामिल ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि आज मोदी राज में बेलगाम हुई महंगाई की सबसे बड़ी मार महिलाओं को ही झेलना पड़ रहा है. भाजपा व उसकी सरकार जनता के बीच नफरत फैलाने में ही लगी है. ऐपवा कार्यकर्ता गांव-शहर में ‘महंगाई रोको, अधिकार दो अभियान’ चलाने के जरिये महिलाओं की व्यापक एकजुटता बना कर भाजपा के खिलाफ मुहिम चलायेंगी और 15 फरवरी 2023 को पटना में आयोजित होनेवाली ‘लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली’ में भारी तादाद में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करायेंगी.

भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बैठक को सबोधित करते हुए कहा कि आज देश में महिलाओं के उपर अत्याचार बढ़ा है. केंद्र सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने व महिला सुरक्षा के लिये बने कानून को लागू करवाने में विफल है. नौजवानों, महिलाओं, स्कीम वर्करों की भारी तादाद को पार्टी कतार में शामिल कर हमें अपनी पार्टी की ताक़त को बढाना होगा और तभी हम भाजपाई साम्प्रदायिक फासीवाद का मुकाबला कर सकते हैं. बैठक में ऐपवा नेत्री रानी सिंह, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी, अनुपम कुमारी, बसंती देवी, हसीना खातून आदि शामिल थीं.

ग्राम बैठक

10 दिसंबर 2022 को मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के मंगाटोल बेलाही गांव में भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य शांति सहनी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में 15 फरवरी 2023 को पटना में आयोजित हो रही ‘लोकतंत्र बचाओ -देश बचाओ रैली’ की तैयारी, पार्टी सदस्यता नवीकरण व भर्ती और कलुआही प्रखंड अंचल कार्यालय पर 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन की तैयारी पर चर्चा हुई.

बैठक को जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण, मो. जुमराती, राजेंद्र सहनी, राजाराम, राजदेव राम, शीतल पासवान, विनोद साह, मालती पासवान, शीला देवी आदि ने संबोधित किया. बैठक में लगभग एक सौ पार्टी सदस्यों ने भाग लिया.

झारखंड 

झारखंड राज्यस्तरीय कैडर कन्वेंशन के बाद 11वें पार्टी महाधिवेशन तक के लिए एक कार्ययोजना बनाई गई है. इसके अनुसार 6-18 दिसंबर तक भर्ती और सदस्यों, उम्मीदवार सदस्यों और जनसंगठनों के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ गांव/मुहल्ला स्तरीय बैठक.

25-30 दिसंबर प्रतिनिधि चुनाव. समर्थकों, पारा शिक्षकों, अन्य अनुबंधकर्मियों एवं प्रवासी मजदूरों से अधिवेशन के लिए कोष संग्रह की प्रखंड कमिटी/लोकल कमिटी स्तर पर योजना और शुरूआत. 16 जनवरी 2023 को का. महेन्द्र सिंह शहादत दिवस की गोलबंदी, महाधिवेशन और पटना रैली की तैयारी के लिए ग्राम सभा और कोष संग्रह.

2-15 जनवरी 2023 के बीच शहादत दिवस के लिए जनगांलबंदी और दीवार लेखन करने करने की योजना बनाई गई है.

18 जनवरी-10 फरवरी 2023 के बीच महाधिवेशन कोष के लिए शहर-बाजार में टीमें निकाली जायेंगी और इसी बीच रांची में छात्रा-युवाओं की टीम प्रचार और कोष संग्रह करेंगी.

साथ ही महाधिवेशन के दस्तावेजों को लेकर 17-20 जनवरी 2023 के बीच गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग व चतरा, धनबाद व बोकारो, रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला व सिंहभूम, संथाल परगना के जिलों तथा पलामू प्रमंडल के जिलों का अलग-अलग एकदिवसीय का कार्यशाला किया जाएगा. राज्य में पिछले दिनों की प्रमुख गतिविधियां हैं:

कैडर कन्वेंशन 

9 दिसंबर 2022, को पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत बोहीता गांव में में प्रखंड स्तरीय कैडर कन्वेंशन को संपन किया गया. कन्वेंशन की अध्यक्षता करते हुए भाकपा(माले) के लेस्लीगंज-सतबरवा प्रखंड सचिव कमलेश सिंह चेरो ने कहा कि यह कन्वेंशन पार्टी के 11 वे राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के पुरजोर तैयारी शुरू करने के लिये हैं. हमें पार्टी का सदस्यता, लेवी  व कोष संग्रह अभियान चला कर इसे सफल बनाना है.

कन्वेंशन में मौजूद वरिष्ठ भाकपा(माले) का. बीएन सिंह ने नए सदस्यों को साम्यवादी समाज और देश के सपने को साकार करने करने के लिए अथक संघर्ष चलाने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि देश का मौजूदा फासीवादी निजाम गुजरात दंगो का हवाला देते हुए वोट लेने की अपील करता है. हमें जवाब जनता की व्यापक एकता के द्वारा उसको जवाब देना होगा.

कन्वेंशन में राज्य कमेटी सदस्य का. दिव्या भगत के साथ ही हकीक अंसारी, खलील अंसारी, चंद्रशेखर सिंह, रामरतन सिंह, कलावती देवी, मीरा देवी, फूलमती देवी, भीम सिंह, बहादुर मोची सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. कन्वेंशन ने इलाके में जोश-खरोधा के साथ 11वें पार्टी महाधिवेशन व पटना रैली की तैयारी का  संकल्प लिया.

गांव-टोला बैठक 

14 दिसंबर, 2022 को गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के मुस्लिम टोला गढ़गी में पार्टी महाआधिवेशन की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता का. गुलजार अहमद और संचालन इंनौस नेता सुधीर भुइयां ने किया. बैठक में भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, प्रखंड कमिटी सदस्य मो. मुस्लिम अंसारी व इंनौस जिला कमिटी सदस्य संजय दास भी उपस्थित थे. बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने, सदस्यता नवीनीकरण व भर्ती और 11वें पार्टी महाआधिवेशन को सफल बनाने की योजना बनाई गई. का. सकलदेव यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी राज में देश के किसान, मजदूर, नौजवान व मेहनतकश जनता महंगाई से त्रस्त है. यह सरकार में देश को अडानी-अंबानी को हाथो में सौंपने की साजिश में मशगूल है और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देगे.

बैठक में मो. गुलजार अहमद, मो. मुर्तजा, मो. जाबेद, मंसूर आलम, साजीना खातून, मेहरुन खातून, अफसाना खातून, गुलशन खातून, असगरी खातून, समीना खातून, साबरा खातून, मो. उस्मान, अब्दुल सत्तार, मो. मुश्ताक, मो. इश्तियाक, मो. सुलेमान, मो. मकसूद, मों इसरायल, मो. सलीम, मो. इश्तेखार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

11 दिसंबर 2022 को गांवा प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के दलित टोला खेरडा में वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता केदार भुइयां की अध्यक्षता व इंद्रदेव यादव के संचालन बैठक संपन्न की गई. बैठक में भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, प्रखंड कमिटी सदस्य कोैलेशवर भुइयां, संजय दास व इंनौस युवा नेता सुधीर भुइयां मौजूद थे. नेताओं ने कहा कि खेरडा दलित टोला के लोग प्रधान मंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि से वंचित हैं. प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों का रवैया गरीबों के प्रति गैरजिम्मेदाराना है. आवास के अभाव में कई परिवार ढह चुके कच्चे मकान में तिरपाल डालकर रहने को विवश हैं . इन सवालो को लेकर भाकपा(माले) प्रखंड मुख्यालय का चक्का जाम करेगी.

मौके पर भुटु भुइयां, नरेश भुइयां, केदार भुइयां, भोला भुइयां, मालती देवी, सुनीता देवीर्, उिर्मला देवी, शांति देवी, चमेलिया देवी, काजल देवी, फुलवा देवी, दिनेश भुइयां, अनिल भुइयां, बबली देवी, मिथुन भुइयां, जगदीश भुइयां समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.