वर्ष - 33
अंक - 31
27-07-2024

सेना की बहाली में अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर देशव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत 23 जुलाई  इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सक्षम अधिकारी के द्वारा रक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर यह मांग की गई कि नौजवानों के भविष्य व देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए.

ऐसे प्रदर्शन लखनऊ, फैजाबाद, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, इलाहाबाद, मिर्जापुर,चंदौली, गाजीपुर आदि जिलों में आयोजित हुए. प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती नौजवानों और देश की सुरक्षा के साथ अन्याय है. हमारे देश में जहां बेरोजगारी आए दिन नौजवानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करती हो, वहां पर 4 साल की नौकरी, नौकरी के नाम पर छलावा भर है.

आगे कहा कि देशभक्ति के नाम पर सरकारों ने नौजवानों से उनका हक और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ही किया है. जिन 25 प्रतिशत नौजवानों को स्थाई सेवा में शामिल होने का मौका मिलेगा उसका आधार सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों की ईच्छा पर निर्भर करेगा, जहां न योग्यता होगी और न ही सामाजिक न्याय, बल्कि भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला होगा और एक खास विचारधारा को प्रमुखता दी जाएगी जो बहुत ही भयावह है. यह योजना पूरी तरह से नौजवान और देश विरोधी है. इसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए.

agneepath-scheme

बगोदर (गिरीडीह) में भी हुआ प्रदर्शन

सेना की बहाली में अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर देशव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत 23 जुलाई मंगलवार को इंकलाबी नौजवान सभा की बगोदर प्रखंड ईकाई ने प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर पुरानी जीटी रोड चौराहा, थाना चैक होते समूचे बाजार तक गया. बस स्टैंड स्थित शहीद महेंद्र सिंह प्रतिमा स्थल में आकर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि सेना की बहाली में जब से केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना लायी है, तब से जिंदगी के बेशकीमती समय देकर तैयारी करनेवाले नौजवान हलकान हैं और इस योजना की सम्पूर्ण वापसी की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि नौकरी की उम्र में रिटायरमेंट वाली योजना नौजवानों की जिंदगी और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. इंकलाबी नौजवान सभा सेना की तैयारी कर रहे लाखो-लाख नौजवानों की भविष्य को रौंदनेवाली अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग एक बार फिर दुहराती है. उक्त कार्यक्रम में आरवाइए प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो, सत्येंद्र यादव, पूरन कुमार महतो, खूबलाल महतो, वासुदेव विद्यार्थी समेत कई अन्य शामिल रहे.