वर्ष - 32
अंक - 24
10-06-2023

भाकपा(माले) के जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद सहित कई माले समर्थकों की गिरफ्तारी तथा जनविरोधी धनरूआ थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विगत 9 जून को धनरूआ (पटना जिला) के बडीहा मोड़ स्थित भाकपा(माले) कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकालकर सभा आयोजित की गई. मार्च की अगुवाई भाकपा(माले) के धनरूआ प्रखंड सचिव अकलू पासवान ने की.

मार्च के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक है. बिना सूचना के रात के अंधेरे में अपराधियों की तरह की गई यह गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है और बालू माफियाओं और शराब माफियाओं के इशारे पर की गई है. मौके पर निरंजन वर्मा, श्री भगवान पासवान, प्रमोद यादव, कमला देवी, जितेंद्र राम, खुर्शीद अंसारी और रिंकू देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि इस मुद्दे परे आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.