वर्ष - 32
अंक - 24
10-06-2023

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर विगत 3 जून 2023 को बिहार की राजधानी पटना में पटना में महागठबंधन के आह्वान पर कैंडिल मार्च आयोजित हुआ. भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के अन्य दलों के कई नेताओं के साथ-साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस कैंडिल मार्च में हिस्सा लिया. शाम 6 बजे आयकर चौराहा से शुरू होकर यह मार्च डाकबंगला चौराहा होते हुए स्टेशन गोलबंर तक गया.

इस मार्च में झंडे-बैनर और तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. कैंडिल मार्च का स्पष्ट संदेश था कि इंसाफ की इस लड़ाई को अग्रगति देते हुए महागठबंधन ने बिहार में अपना मोर्चा खोल दिया है. इस मार्च में महागठबंधन के कई विधायक भी उपस्थित थे.

आयकर चौराहे से कैंडिल मार्च शुरू होने से पहले भाकपा(माले) इमहासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने जो आरा में भाकपा(माले) के आरा संसदीय क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन से लौटकर सीधे वहां पहुंचे थे, संबोधित करते हुए कहा कि विगत 28 मई 2023 को जहां एक तरफ दिल्ली में एक राजा के राज्याभिषेक की तरह संसद के नए भवन का उद्घाटन हो रहा था, दूसरी ओर ठीक उसी समय उसी दिल्ली में इंसाफ के लिए आयोजित महिला सम्मान पंचायत में एकत्रित महिला पहलवानों और नागरिकों पर बर्बर दमन ढाया जा रहा था. 28 मई की यह घटना हमारे लोकतंत्र और संविधान की आत्मा व मूल्यों पर क्रूर हमला है और इसे हमेशा याद रखा जाना चाहिये.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है, लेकिन मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर किस्म के हैं, लेकिन वे नरेन्द्र मोदी के साथ संसद के नए भवन के उद्घाटन में हंसते हुए नजर आते हैं. भाजपा सरकार उन्हें लगातार बचा रही है और इसके खिलाफ देश में उतना ही तीखा प्रतिवाद उठ खड़ा हुआ है.

उन्होंने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी व महिला पहलवानों के इंसाफ के सवाल पर बिहार में चौतरफा आंदोलन को विस्तार देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ का नारा देने वाली भाजपा का महिला विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.

कैंडिल मार्च में भाकपा(माले) महासचिव के अलावा कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खां, राजद के राज्य प्रवक्ता शक्ति यादव, भाकपा(माले) के राज्य सचिव कुणाल, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के महासचिव धीरेन्द्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, वरिष्ठ भाकपा(माले) नेता केडी यादव, भाकपा(माले) विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम और पालीगंज के भाकपा(माले) विधायक संदीप सौरभ आदि शामिल थे.

– कुमार परवेज

march-in-support-of-women-wrestlers