वर्ष - 31
अंक - 50
03-12-2022

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की ओर से विगत 26 नवंबर 2022 को चंदुआ स्थित कुशवाहा धर्मशाला में ‘वर्तमान महिला आंदोलन और चुनौतियां’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. नारीवादी लेखक वी. के. सिंह की दो खंडों में प्रकाशित पुस्तक ‘पश्चिम में फेमिनिज्म और भारत में फेमिनिज्म’ तथा ‘आधुनिक भारत में औरत के सपने और संघर्ष’ का लघु लोकार्पण बनारस घराने से ताल्लुक रखनेवाली उपशास्त्रीय संगीतकार सुचरिता गुप्ता द्वारा किया गया.

कार्यशाला का उदघाटन करते हुए सुचरिता गुप्ता ने कहा कि मौजूदा महिला आंदोलन को गम्भीरता से समझने के लिए ये पुस्तकें आंदोलनकारी महिलाओं से लेकर विश्वविद्यालयों के शोध विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. पुस्तक के लेखक वी. के. सिंह ने कहा कि पहले खंड में पाठको को पश्चिम में नारीवाद के संदर्भ में  प्रारम्भिक नारीवादी आंदोलन के इतिहास तथा यूरोप, अमेरिका से लेकर ईरान, अफगानिस्तान तक के महिला आंदोलन  की विस्तार से चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि दूसरे खंड की पुस्तक में ‘भारत में नारीवाद’ शीर्षक के तहत अंग्रेजों के शासन काल से लेकर शाहीन बाग आंदोलन तक में महिलाओं के सपने और संघर्ष को तथ्यपरक ढंग से उदाहरणों के माध्यम से रेखांकित किया गया है.

इन पुस्तकों के लोकार्पण कार्यक्रम में सुचरिता गुप्ता के साथ ही प्रो. वंदना चौबे व रूपम मिश्र, प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव प्रो. संजय श्रीवास्तव, मा. गांधी काशी विद्यापीठ के प्रो. रमेश कुशवाहा व ऐपवा जिला सचिव स्मिता बागड़े ने भी शिरकता की. लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन ऐपवा राज्य सचिव कुसुम वर्मा ने किया.

कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रो. वंदना चौबे ने रोजगार व आजादी का सवाल और महिला आंदोलन पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. रूपम मिश्र ने अंधविश्वास, धर्म और राज्य की भूमिका विषय पर अपनी बात रखी. प्रथम सत्र का संचालन स्मिता बागड़े ने किया.

दूसरे सत्र में ऐपवा के संगठन निर्माण और महिला आंदोलन पर भाकपा(माले) के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव का. सुधाकर यादव का वक्तव्य हुआ. खुली चर्चा में इस विषय से संदर्भित कई ज्वलंत सवालों पर चर्चा की गई. इस सत्र का संचालन ऐपवा जिला उपाध्यक्ष विभा प्रभाकर ने किया. कार्यक्रम में प्रज्ञा मोहंती द्वारा एसिड अटैक पर लघु एकल नाटक की प्रस्तुति की गईं.

पूर्वांचल स्तरीय कार्यशाला में वाराणसी के अतिरिक्त मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, भदोही जिलों से महिलाओं ने शिरकत की. घरेलू कामगार महिलाओं के अतिरिक्त यौधेश बेमिसाल द्वारा जनगीत की प्रस्तुति ने कार्यशाला को जीवंतता प्रदान की.

पूर्वांचल से ऐपवा नेताओं – जीरा भारती, रेखा पासवान, मंजू गोंड, कबूतरा देवी, मुन्नी गोंड, लीलावती देवी, लालती, चंद्रावती, श्यामदेई व आरवाइए की नेता अनीता के अलावा ऐपवा वाराणसी से विभा वाही, प्रज्ञा मोहंती, विमला, सरस्वती, राधिका, धनशीला, सुमन, किस्मती, सीता, सुनीता आदि भी उपस्थित थीं. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बीएचयू की छात्रा नेता चंदा यादव द्वारा किया गया.

book launch in Varanasi

 

Workshop in Varanasi