वर्ष - 31
अंक - 9
26-02-2022

इनौस के राज्यव्यापी आह्वान के तहत विगत 24 फरवरी 2022 अरवल जिले के कुर्था बस स्टैंड में छात्र-युवा संवाद का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद आइसा के राष्ट्रीय महासचिव व पालीगंज के विधायक का. संदीप सौरभ ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार छात्र-युवा विरोधी व रोजगार विरोधी है. इस सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा किया था कि बिहार में अगर उसकी सत्ता बनेगी तो 19 लाख नौजवानों को रोजगार देगी. लेकिन आज तक यह सरकार एक भी नौजवान को रोजगार नहीं दे पाई. उन्होंने सभी विभागों में खाली पड़े 22 प्रकार के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली कराने की मांग करते हुए वहां मौजूद छात्र-नौजवानों से आगामी 9 मार्च को राजधानी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर (मुक्ताकाश प्रांगण) में आयोजित होने वाले रोजगार अधिकार छात्र-युवा महासम्मेलन में भारी तादाद में छात्र-युवाओं को शामिल कराने की अपील की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है. युवा संवाद को भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव व अरवल जिला परिषद के सदस्य महेश यादव, भाकपा(माले) जिला कमेटी के सदस्य अवधेश यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष व अरवल जिला परिषद के सदस्य शाह शाद, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य पार्षद व अरवल नगर परिषद के सदस्य टुन्ना शर्मा ने भी संबोधित किया, इनौस के राष्ट्रीय पार्षद दीपक कुमार ने कार्याक्रम का संचालन किया.

Student-youth dialogue organized in Kurtha-bihar