15 फरवरी 2022 को पटना जिले के बैरिया गांव निवासी भाकपा(माले) नेता का. पन्नू लाल राय (76 वर्ष) कीे लंबी बीमारी की वजह से अस्पताल में इलाज के दौरान मुत्यु हो गई. अगले दिन दस बजे उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. भाकपा(माले) के फतुहा प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव, धनराज पासवान, सुरेश सिंह, राम सिंगार पासवान, राजमणि देवी, सुरेशचंद्र ठाकुर, केवल राम, बिजेंदर पंडित, जोगेश्वर जादव आदि दर्जनों भाकपा(माले) नेता-कार्यकर्ता व किसान नेता हृदय नारायण राय, मिथिलेश राय, जीतन राय, वीरेंद्र कुमार समेत उनकी दोनों बेटियों सहित उनका पूरा परिवार इसमें शामिल हुआ. किसान नेता हृदय नारायण राय द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर लाल झंडा अर्पित करने के बाद उनको 1 मिनट की सामूहिक मौन श्रद्धांजलि दी गई.
भाकपा(माले) प्रखंड सचिव का. शैलेंद्र यादव ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि का. पन्नू लाल राय ’80 के दशक में जब पार्टी भूमिगत थी, संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए गांव के गरीबों व मजदूरों की सशक्त आवाज वन कर रहे. उन्होंने आजीवन संगठन के एक वफादार सदस्य के बतौर काम किया. संपतचक प्रखंड में किसान संगठन खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही.