वर्ष - 28
अंक - 30
13-07-2019

सिवान में कार्यरत महिला आरक्षी स्नेहा मंडल की संदेहास्पद हत्या और भोजपुर, वैशाली, सुपौल व सारण सहित बिहार के विभिन्न इलाकों में यौन उत्पीड़न-सामूहिक बलात्कार की बेलगाम होती घटनाओं के विरोध में 6 जुलाई 2019 को भाकपा(माले) व ऐपवा के बैनर से पूरे बिहार में प्रतिवाद दिवस मनाया गया.

snehaमुंगेर जो स्नेहा का गृह जिला भी है, में प्रतिवाद के दौरान जिला प्रशासन ने लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें सौ से अधिक महिलायें थीं. का. दशरथ सिंह (भाकपा-माले), का. दिलीप कुमार सिंह (भाकपा), पप्पू यादव (सपा), विनय सिंह )आम आदमी पार्टी), रविन्द्र मंडल (एसयूसीआईसी) आदि राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही युवा लेखक विनय कुमार सिंह भी गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल थे. विदित है कि स्नेहा कांड की सीबीआई जांच की मांग पर पिछले दिनों मुंगेर में अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा था जिसे प्रशासन ने जबरन खत्म करवा दिया.

पटना में ऐपवा महासचिव का. मीना तिवारी और भाकपा(माले) नगर सचिव का. अभ्युदय के नेतृत्व में कारगिल चैक पर प्रतिवाद सभा आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि स्नेहा की संदेहास्पद मौत बिहार सरकार और पुलिस तंत्र पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. आज आशा व आंगनबाड़ी आदि में कार्यरत महिला कर्मियों के साथ ही पुलिस विभाग में कार्यरत महिला आरक्षियों को भी संगठित होने की जरूरत है. कार्यक्रम में ऐपवा की अनिता सिन्हा, नवीन कुमार, जूही महबूबा, अनुराधा, अशोक कुमार, अनय मेहता, विकास कुमार, बी के शर्मा, शशांक मुकुट शेखर, निशांत, दिलीप सिंह आदि ने भाग लिया.

गया में ऐपवा जिला सचिव रीता वर्एावाल के नेतृत्व में भाकपा(माले) कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाला गया और सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभा की गईं. सभा में मुंगेर में प्रतिवाद कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को अविलंब रिहा करने की मांग भी हुई.

Madhubani

 

जहानाबाद में सब्जी मंडी से अरवल मोड़ तक और अरवल में जिला कार्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिवाद मार्च हुआ और सभा आयोजित की गई. मधुबनी में ऐपवा जिला सचिव पिंकी सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के समक्ष धरना देकर तीन-सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. बिहारशरीफ (नालंदा) पार्टी कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकला.

नवादा में ऐपवा व भाकपा(माले) माले की ओर से प्रजातंत्र चैक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. बेगूसराय में भाकपा(माले) और ऐपवा ने जिला कार्यालय से विरोध मार्च निकाला जो विभिन्न मार्गाें से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचकर वहां सभा आयोजित की.

Darbhanga

 

दरभंगा में भाकपा(माले) व ऐपवा के बैनर तले लहेरियासराय पोलो मैदान से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व ऐपवा की जिला सचिव शनीचरी देवी, भाकपा(माले) नेता आरके सहनी, अभिषेक कुमार, लक्ष्मी पासवान और इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने किया। लहेरियासराय टावर पर शनीचरी देवी की अध्यक्षता में सभा आयोजित हुई.