वर्ष - 31
अंक - 5
29-01-2022

गणतंत्र दिवस के मौके पर विगत 26 जनवरी 2022 को भागलपुर में भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय झंडा फहराकर संविधान व लोकतंत्र की रक्षा संकल्प लिया और आजादी आन्दोलन व आजादी को बनाए रखने के संघर्ष में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों शहीदों श्रद्धांजलि देते हुए अगले दो वर्ष तक चलने वाले ‘आजादी के 75 साल : जनअभियान’ की शुरुआत की.

भाकपा माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने इस मौके पर कहा कि स्वाधीनता संग्राम में लाखों लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है, अपनी शहादत दी है. भागलपुर प्रक्षेत्र मूलनिवासियों-आदिवासियों के संघर्ष के लिहाज से काफी समृद्ध रहा है. तिलकामांझी सहित हजारों आदिवासी वीरों ने अंग्रेजी हुकूमत और उसके देशी दलालों से लोहा लेते हुए अपनी सर्वाच्च कुर्बानियां दी है. ऐसे नायकों सेनानियों को सामने लाने, उनका सम्मान करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण कर उनके संघर्ष की विरासत को स्थापित करना होगा.

कार्यक्रम में जिला कमिटी सदस्य विष्णु कुमार मंडल, कार्यालय सचिव अमर कुमार, नगर कमिटी सदस्य मनोज कृष्ण सहाय व अमित गुप्ता, वरिष्ठ मजदूर नेता अर्जुन प्रसाद, दीपक कुमार, सजनी देवी, कमल किशोर साह आदि समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए.

‘स्वतन्त्रता आन्दोलन के शहीद अमर रहें’ व ‘संविधान जिन्दाबाद’ के नारे के साथ रांची स्थित भाकपा(माले) के राज्य कार्यालय (महेन्द्र सिंह भवन) में राष्ट्रीय ध्वज का झंडोतोलन करने के बाद अल्बर्ट एक्का चौक पर संविधान का पाठ किया. इस मौके पर भाकपा(माले) के राज्य सचिव का. मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो के सदस्य का. जनार्दन प्रसाद, केंद्रीय कमिटी के सदस्य का. शुभेंदु सेन, राज्य कमिटी सदस्य मोहन दत्ता, जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, नगर सचिव नंदिता भट्टाचार्य, छात्र नेता सोहेल अंसारी, अभय साहू व जितेंद्र प्रसाद समेत कई नेतागण उपस्थित थे.