वर्ष - 30
अंक - 16
17-04-2021

 

बिहार के चर्चित आइपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेज कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्ट ठेकेदारों और टेंडर माफिया के आदेश पर पटना की ऐतिहासिक खुदाबख्श लाइब्रेरी के कुछ हिस्सों को जमींदोज करने का फैसला  लेने का आरोप लगाया है. अपने पत्र में उन्होंने खुदाबख्श लाइब्रेरी को पूरी इंसानियत की विरासत और हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब की निशानी बताते हुए कहा है कि पूरा बिहार इस पर गर्व करता है और एक पुस्तक-प्रेमी होने के नाते, मुझे सरकार के इस फैसले से गहरा सदमा लगा है. मैंने बरसों तक, एक आइपीएस अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दी है. नीतीश सरकार द्वारा पटना की खुदा बख्या लाइब्रेरी को जमींदोज करने के फैसले के खिलाफ मैं भारत सरकार द्वारा प्रदत पुलिस पदक आपको लौटा रहा हूं.