वर्ष - 30
अंक - 1
01-01-2021


पटना, 31 दिसंबर 2020, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व एआईकेएससीसी के वर्किंग ग्रुप के सदस्य का. राजाराम सिंह ने मोदी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट के उस निर्णय को खाद्य असुरक्षा, भुखमरी को बढ़ाने वाला दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय बताया है जिसमें गन्ना के अलावा चावल, गेहूं, मक्का, जौ और ज्वार से इथेनाॅल बनाने को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि इसीलिए खेती में कानून बनाकर कारपोरेट को लाने की बात की जा रही है. सरकार का निर्णय कि खाद्य पदार्थों से अखाद्य पदार्थों का निर्माण होगा, बिलकुल गलत है. वह भी ऐसे देश में जो ग्लोबल ‘हंगर इंडेक्स’ में बांग्लादेश, पाकिस्तान व नेपाल से भी नीचे है. भूख के भूगोल को और विस्तृत करने वाला और विनाशकारी है. सरकार को मजदूर-किसानों गरीबों की कोई चिंता नहीं है और वह लगातार कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए नित नए निर्णय ले रही है. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.