वर्ष - 30
अंक - 4
23-01-2021


दरभंगा में बढ़ते अपराध, हत्या व महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने व सुरेंद्र सदा, दीपक चौरसिया, शफी आलम हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल कर हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा बिशनपुर थाना कांड संख्या 113/20 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर विगत 18 जनवरी 2001 को भाकपा(माले) व इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर तले पोलो मैदान से लहेरिया सराय टावर तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) के देवेन्द्र कुमार, प्रिंस राज, हरि पासवान, प्रवीण यादव, शिवन यादव व ऐपवा नेत्री साधना शर्मा ने किया.

लहेरियासराय टावर पर ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार व दरभंगा जिले में अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने से अपराधियों का मनोबल और बढ गया है.

भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सुरेंद्र सदा, दीपक चौरसिया व शफी आलम हत्याकांड के कई दिन हो गए लेकिन हत्यारे आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान में कहा कि हत्यारों के खुला घूमने से आम लोगों में भय का माहौल है. ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा कि कमतौल, हरलाखी व दरभंगा शहर के महिला उत्पीड़न मामलों में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इस अवसर पर आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, सूर्य नारायण शर्मा, शिवन यादव, त्रिवेणी यादव, प्रवीण यादव, मिथिलेश भगत, उदय शर्मा, रीता साह, पप्पू पासवान, मोहम्मद आजम खान, आइसा नेता संदीप कुमार, शाहिदा खातून (मृतक शफी आलम की मां), अली मोहम्मद, मो. शाहिद, मो. जहांगीर, अहमद हुसैन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.