वर्ष - 29
अंक - 31
31-07-2020

5 अगस्त 2020 को अनुच्छेद 370 को खत्म करने, जम्मू-कश्मीर राज्य को भंग करने और जम्मू-कश्मीर के लोगों को कैद करने का एक साल पूरा हो जाएगा.

पिछले साल मोदी सरकार ने संसद के अंदर और संसद के बाहर भी बड़े-बड़े वायदे किए थे कि कैसे यह कदम भारत के लिए और जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

उस समय बहुत सारे लोगों ने चेतावनी दी थी कि कश्मीर में मोदी सरकार का उत्पीड़न जल्द ही पूरे भारत के लिए ब्लूप्रिंट बनेगा. एक साल बाद सरकार के वायदों की कलई खुल चुकी है. उसके सारे वायदे छलावा सिद्ध हुए हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों को कैद और खामोश किया जाना जारी है.

साथ ही मोदी सरकार अब पूरे देश में मतविरोध और लोकतंत्र को खामोश करने के लिए जम्मू-कश्मीर में आजमाए गए कई दांवपेंच का इस्तेमाल कर रही है.

3 अगस्त को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक हमारे साथ प्रतिवाद में शरीक हों !

कश्मीर के प्रति एकजुटता जाहिर करें !