वर्ष - 29
अंक - 19
02-05-2020

इलाहाबाद में रेलवे जंक्शन स्थित कोरल क्लब में एआईआरईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड मनोज पाण्डेय ने सभा को सम्बोधित किया. पार्टी जिला कार्यालय में जिला प्रभारी डाॅ. कमल उसरी, झूंसी में बिजली संविदा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एससी बहादुर, फूलपुर इफको फर्टिलाइजर कारखाने में ठेका मजदूर संघ अध्यक्ष का. देवानंद भारती, दारागंज मे सफाई कर्मचारी एकता मंच के अध्यक्ष कासंतोष और कोरांव मे का. पंचम लाल के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया.

लखनऊ जिले में ऐक्टू के जिला संयोजक मधुसूदन मगन ने तकरोही में, निर्माण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष नौमीलाल ने सेमरा गौढ़ी में, निर्माण यूनियन की नेता मंजू ने मड़ियांव में तथा रामसेवक ने मुंसीखेड़ा मजदूर दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया. अन्य दस जगहों पर भी कार्यक्रम हुए.

caann

 

चन्दौली जिले में शहाबगंज प्रखंड के उसरी गांव में ग्राम प्रधान के मना करने के बावजूद मनरेगा मजदूरों ने अपनी दावेदारी जताते हुए मजदूर दिवस मनाया. यहां जिला सचिव अनिल पासवान ने इस दिवस के संदर्भ में बातें रखीं. शहीदों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. तत्पश्चात ‘दुनिया के मजदूरो एक हों’, ‘एक मई मजदूर दिवस जिंदाबाद’, आदि नारे लगाए गए. चंदौली के रसिया, सैदपुर, बरांव, कंवल पुरवा, खिलची, हड़ौरा कुल आठ जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस मनाया. पार्टी राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव व जिला स्थाई समिति सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह की उपस्थिति में बरहनी प्रखंड के तेजोपुर और वरठी कमरौर में झंडारोहण कर मई दिवस मनाया गया. नौगढ़, चकिया, नियमताबाद, सदर, चहनियां, धानापुर प्रखंड के कई गांवों तथा मुगलसराय नगर में पार्टी कार्यालय पर मजदूर दिवस मनाया गया. एपवा राज्य परिषद सदस्य सोनी वर्मा व रीना ने अपने घर पर मजदूर दिवस मनाया. जिले में कुल 34 जगहों पर मई दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए.

aaa

 

आजमगढ़ में घरों के ऊपर तथा मनरेगा कार्यस्थलों पर लाल झंडा फहराया गया. कार्यक्रम का आयोजन तहबरपुर, लालगंज, मेहनगर, महराजगंज, कोयलसा व सठियांव प्रखंडों के एक दर्जन गांवों में कई केंद्रों पर किया गया. किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नारायण, रामजीत, यमुना, हरिचरन, विनोद सिंह, सुमेर, राजेन्द्र, राजेन्द्र यादव, निधि राय, सुदर्शन, मैनू, मालती देवी, सीमा देवी, इन्द्रजीत, गुलशन आदि ने इन कार्यक्रमों में अपने विचार रखे.

बनारस जिले के भगवती में जिला सचिव का. अमरनाथ की उपस्थिति में झंडारोहण कर आज के दौर में मजदूरों के समक्ष उत्पन्न संकट पर बातचीत हुई. इसके अलावा नाथपुर, शाहपुर, तेलारी, चारो, गड़खरा, बढ़ौना, छतांव, शिवपुर, काशी आवास आदि आठ गांवों में मई दिवस मनाया गया.

vas

 

बलिया के हरदिया गांव में खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. श्रीराम चौधरी की उपस्थिति में झंडारोहण कर मजदूर दिवस मनाया गया. खरीद गांव में जिला सचिव लाल साहब और जिगिरिसर में जिला कमेटी सदस्य राधेश्याम चौहान के नेतृत्व में मई दिवस समारोह आयोजित हुआ. देवरिया में दस जगहों पर मई दिवस मनाया गया. बनकटा प्रखंड में आशा कार्यकर्ता पुष्पा कुशवाहा, भाटपार रानी में पूनम यादव और भटनी प्रखंड में किस्मत यादव के नेतृत्व में मई दिवस आयोजन हुए. रूद्रपुर प्रखंड के बरईपुर, भलुअनी प्रखंड के कुंइयां और भागलपुर प्रखंड के धकपुरा में भी मई दिवस मनाया गया. गाजीपुर जिला मुख्यालय पर जिला सचिव कामरेड रामप्यारे राम ने ध्वजारोहण कर श्रद्धांजलि देकर मजदूर दिवस मनाया. इसके अलावा मैनपुर, मानिकपुर, कोटे, लीलापुर, बरूइन, बेलहरी, हथौड़ा, भुड़कुड़ा, रहना, खानपुर, वसंतपट्टी आदि गांवों में मजदूर दिवस मनाया गया.

मऊ में जिला सचिव का. वसंत और अन्य साथियों ने जिला कार्यालय के अलावा रतनपुरा, अमिला और बढ़ुवा गोदाम पर झंडारोहण कर मई दिवस मनाया. महराजगंज के निचलौल पार्टी कार्यालय पर जिला सचिव का. हरीश जायसवाल के नेतृत्व में झंडारोहण कर मई दिवस पर परिचर्चा की गई. भदोही जिले के डुढ़वा धर्मपुर में पार्टी जिला सचिव का. बनारसी सोनकर तथा सुरियावां, कैड़ा, अबरना में अन्य साथयों के नेतृत्व मजदूर दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ.

de
Deoria

 

मिर्जापुर में 18 गांवों में मजदूर दिवस मनाया गया. कलवारी में जिला सचिव सुरेश कोल तथा बहुती, कोटवापांडे, मंझारी, गुलालपुर, बरसइता गांवों में राज्य स्थायी समिति सदस्य का. शशिकांत कुशवाहा तथा खेग्रामस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जीरा भारती ने सभाओं को संबोधित किया. निकरिका में ऐपवा जिला अध्यक्ष शांति कोल, सेमरा में जिला कमेटी सदस्य रामकेश भारती, पंडरा हनुमान में जिला कमेटी सदस्य आशाराम भारती व धनसिरिया में छविराम के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया. सोनभद्र में जिला कार्यालय पर राजदेव सिंह गोंड़, पटरी में राबट्र्सगंज तहसील सचिव नोहर भारती, बघाड़ू में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य बीगन गोंड़, मझगांवा में ऐपवा जिला सचिव लालती व बंदरिया में शिवमूर्ति कुशवाहा के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया.

रायबरेली में मई दिवस कार्यक्रम शहर में दो जगहों, राही प्रखंड के जमालपुर व ताला गोपालपुर, सतांव प्रखंड के नकफुलहा और हरचंदपुर प्रखंड के गुलूपुर गांवों सहित कुल सात जगहों पर आयोजित हुआ. इन कार्यक्रमों को एक्टू उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय विद्रोही, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष फूलचंद मोर्य, भाकपा(माले) नेता टीपू सुल्तान व अन्य नेताओं ने संबोधित किया. सीतापुर जिले की सात पार्टी ब्रांचों में मजदूर दिवस मनाया गया. हरगांव ब्लाक के रिक्खी पुरवा व इस्माइलपुर में जिला सचिव अर्जुन लाल के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया. इसके अलावा महौली प्रखंड के जमुनहा व गीठा, एलिया प्रखंड के सिजौलापुर, रमेशरपुर, महोली प्रखंड के लहोटा में मजदूर मनाया गया.

lak

 

लखीमपुर-खीरी जिले में निघासन प्रखंड के प्रतापगढ़ गांव में केंद्रीय कमेटी सदस्य कृष्णा अधिकारी और पलिया की बजाज चीनी मिल में मजदूर नेता कमलेश राय के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया. क्रांतिनगर में भी मजदूर दिवस मनाया गया. जालौन में जिला सचिव राजीव कुशवाहा के नेतृत्व में चार जगहों – जालौन नगर, मुसमरिया, विनौरा व भिटारी में मजदूर दिवस मनाया गया.

मथुरा जिले में जिला प्रभारी का. नशीर शाह तथा किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष नत्थीलाल पाठक के नेतृत्व में मई दिवस मनाया गया. पीलीभीत जिले में पूरनपुर तथा गोरखपुर, कानपुर, अयोध्या (फैजाबाद), बस्ती, मुरादाबाद, अमरोहा व मैनपुरी में भी मई दिवस मनाया गया.