वर्ष - 29
अंक - 20
09-05-2020

लाॅकडाउन बढ़ाये जाने पर मजदूरों की परेशानी और ज्यादा गहराती जा रही है. रोजगार-विहीन भूख से पीड़ित मजदूरों के लिए ऐक्टू ने मई दिवस से हेहेल पहाड़ टोली के वृन्दावन नगर में मजदूर चूल्हा शुरू किया है. आज छठे दिन भी पहाड़ टोली, वृन्दावन नगर, जमुना नगर के सैंकड़ों मजदूरों और गरीबों ने खाना खाया. ऐक्टू द्वारा संचालित मजदूर चूल्हा से अबतक दो हजार से ज्यादा मजदूरों ने भोजन किया. मजदूरों की टीम ही हर रोज निःशुल्क खाना पकाने का काम कर रही है. इसमें मजदूर नेता मथुरा महाराज, राजू लोहार और सुशाडी कच्छप, बसंत तिवारी, अधीर पाण्डेय, रामसेवक पासवान, रंजीत राय, मुरलीधर तिवारी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं. मजदूर चूल्हा को समाजसेवी अजबलाल सिंह ने भी खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया. ऐसे में जबकि सरकारी राहत के नाम पर खानापूरी की जा रही है. श्रम विभाग पूरी तरह निष्क्रिय संस्था बन गया है. अधिकारी पफोन नहीं उठाते हैं, गरीब जाएं तो जाएं कहां! इस भीषण दुःख की घड़ी में मजदूरों को भोजन की गारंटी देने के लिए समाजसेवियों से भी अपील की गई है कि कोरोना आपदा से निजात दिलाने के लिए भूख से लड़ने में मजदूरों और गरीबों को सक्षम बनायें.