वर्ष - 29
अंक - 20
09-05-2020

दरभंगा जिले के देकुली गांव के बगल में चंदनपट्टी गांव है. वहां कुंजड़ा मुस्लिम समुदाय के सब्जी उगाने व फेरी लगा कर बेचने वाले लोगों की अच्छी आबादी है. लाॅकडाउन के दौरान कुछ भाजपाई-संघी लोगों के बहकावे व दुष्प्रचार में आकर कई लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखने लगे और गांव-मोहल्ले में आने व पफेरी लगाने से रोकने लगे. भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने लोगों को समझाने-बुझाने और बहस चलाने के जरिए इस माहौल को बदला. उन्होंने खुद ही पहल लेकर जगह-जगह इस समुदाय के लोगों से सब्जी खरीदना शुरू किया. इस तरह फिर सब्जी खरीद शुरू करवायी गयी. उसी तरह पिरड़ी गांव में भी मुस्लिम महिलाओं की सब्जी का कटघरा लगवाया गया. बसतपुर में भी इस तरह की पहलकदमी ली गई.