वर्ष - 28
अंक - 26
15-06-2019

अपनी बच्चियों का आधार कार्ड बनाने के बदले घूस देने से मना करने से उत्पन्न विवाद के बाद बेंगाबाद बीडीओ के इशारे पर झूठा केस करके महेंद्र यादव नामक एक गरीब मजदूर को जेल भेज देने के खिलाफ भाकपा(माले) ने 5 जून 2019 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत फारेस्ट रेंज आफिस से एक प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया.

इस दौरान यह अल्टीमेटम दिया गया कि यदि महेंद्र यादव की रिहाई तथा दोषी प्रखंड कर्मियों पर कार्रवाई के अलावा 10 दिनों के भीतर बेंगाबाद प्रखंड में व्याप्त घूसखोरी खत्म करने के लिए वहाँ की कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया तो भाकपा(माले) आर-पार की लड़ाई लड़ने हो तैयार है.

वहीं पर 6 जून 2019 को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली के पास ‘श्री गोपी कृष्णा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.’ नामक बिजली निर्माण कंपनी के अधीन हाई वोल्टेज तार खींचने में लगे तुकतुको, बगोदर निवासी 36 वर्षीय ’जितेंद्र महतो’ नामक एक मजदूर की पोल से गिरने से गंभीर रूप से घायल होने के उपरांत सदर अस्पताल में मौत हो गई थी.

उसके परिजनों के लिए पर्याप्त मुआवजे भुगतान को लेकर 7 जून 2019 को झंडा मैदान गिरिडीह में भाकपा(माले) नेताओं समेत व कुछ अन्य राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में वार्ता संपन्न हुई, जिसके अनुसार कंपनी के द्वारा मुआवजे के रूप में कुल साढ़े ग्यारह लाख रुपये की राशि देने का निर्णय हुआ.

कंपनी के लेटर पैड पर हुए लिखित समझौते में लिए गए निर्णय के अनुसार तत्काल मृतक के परिजनों को एक लाख रु. नगद और  साढ़े तीन लाख रु. का चेक दिया गया तथा शेष बीमा आदि के रूप में कम-से-कम सात लाख रु. अनुमानित भुगतान करवाने की प्रत्याशा में उसके बराबर का चेक बतौर सिक्योरिटी परिजनों को देने का निर्णय हुआ.