वर्ष - 28
अंक - 16
06-04-2019

पहली अप्रैल को फैजाबाद के इस्लामपुर गांव में डा. राम मिलन यादव की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ. इस अवसर पर एक जनसभा भी आयोजित हुई. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) केंद्रीय कमेटी के सदस्य एवं  खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड श्रीराम चौधरी ने कहा कि 70 के दशक में जड़ जमाए सामंती दबदबे को चुनौती देने वाले डा. राम मिलन यादव की स्थापित प्रतिमा आने वाली पीढ़ी को हर तरह के शोषण उत्पीड़न से लड़ने के लिए प्रेरणा देती रहेगी. उन्होंने कहा कि आज जब भाजपा शासन वर्तमान समाज व्यवस्था में नफरत और उन्माद की भावना को भड़का कर तोड़-फोड़ करने में लगी है. पुराने मूल्यों, विचारों को स्थापित कर इतिहास के पहिए को रोक देने में लगी है. ऐसे में हमें का. राम मिलन के विचारों को फैलाकर बराबरी और भाईचारे का समाज बनाने के संघर्ष को तेज करना होगा.

का. श्रीराम चौधरी ने कहा कि जो सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के बजट में कटौती कर रही हो, विकास के नाम पर जुमलेबाजी करती रही हो, भ्रष्टाचार को गले लगा लिया हो और समाज में विभाजन पैदा करती हो, ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल किए बगैर बेहतर समाज और देश की  कल्पना नहीं की जा सकती है.

‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘कामरेड राम मिलन यादव अमर रहे’ जैसे गगनभेदी नारों के बीच के बीच लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि का. श्री राम चौधरी, का. राममिलन के पुत्र का. घनश्याम यादव, वामपंथी नेताओं के अलावा कांग्रेस नेता दिनेश सिंह, कमलेश यादव सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर वाम-प्रगतिशील खेमे के लोग भी बड़ी तादाद में मौजूद थे.

संकल्प सभा में उमड़ी जनता को भाकपा  राज्य कमेटी के सदस्य का. अशोक कुमार तिवारी, जिला सचिव का. राम तीरथ पाठक, माकपा के वरिष्ठ नेता का. शेख मोहम्मद इशहाक, भाकपा(माले) राज्य कमेटी के सदस्य का. राम भरोस, किसान नेता का. अशोक यादव, भाकपा नेता सूर्यकांत पांडेय, पत्रकार अमर नाथ वर्मा, ऐपवा नेता  सुनीता गौड़, लक्ष्मण यादव, इनौस नेता राम सिंह, रामचंद्र वर्मा, बाबू राम यादव, राजेश वर्मा आदि नेताओं ने संबोधित किया. वरिष्ठ मजदूर नेता का. गुरुदयाल एवं कृष्णकुमार मौर्या अपने क्रांतिकारी गीतों के जरिए सभा में उपस्थित लोगों में जोश भरते रहे.

इस अवसर पर  वैद्यराम आसरे चतुर्वेदी, लालचंद गुप्ता, अखिलेश चतुर्वेदी,  सुरेश यादव, देवेश ध्यानी, अनिल चौधरी, तिलक राम, विनोद सिंह, ओंकार नाथ गुप्ता, रामकेवल यादव, मोहम्मद सोहराब, स्वामी प्रकाशानंद, राम सूरत, राम तीरथ, संगीता यादव, मिथिलेश यादव, प्रेमलता, पूनम, पवन वर्मा, विनोद यादव, रामचंद्र प्रजापति, राहुल मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. संकल्प सभा की अध्यक्षता इनौस जिला संयोजक उमाकांत विश्वकर्मा तथा संचालन भाकपा (माले) के जिला प्रभारी का. अतीक अहमद ने किया. का. घनश्याम यादव ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.