अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गया में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की गया शाखा का स्थापना सम्मेलन सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन का उद्घाटन ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद ने किया और मुख्य अतिथि के बतौर ऐपवा और रसोइयया संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे मौजूद रहीं. इनके अलावा भाकपा(माले) जिला सचिव निरंजन कुमार, महासंघ के राज्य अध्यक्ष जियालाल प्रसाद, अर्जुन सिंह, आइसा नेता हर्षवर्धन आदि ने सम्मेलन और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में मोदी सरकार पुलवामा के शहीदों की लाश पर राजनीति करने, देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने और युद्धोन्माद भड़काने में मशगूल है. हमें उनकी इस विभाजनकारी अंधराष्ट्रवादी राजनीति का कारगर मुकाबला के लिए साहस के साथ आगे आना होगा.

अंत में संघ की 15-सदस्यीय जिला कमिटी का चुनाव किया गया. विभा भारती को अध्यक्ष, रीता वर्णवाल को सचिव तथा का. रामचंद्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन की पर्यवेक्षक का. पूनम देवी थीं.