वर्ष - 28
अंक - 13
23-03-2019

भाकपा(माले) विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में 28 फरवरी 2019 को तिसरी में एक रैली निकाली गई. सैकड़ों मजदूरों, किसानों और नौजवानों ने तीसरी चौक से मार्च करते हुए गांधी मैदान पहुंचकर वहां सभा आयोजित की. सभा की शुरूआत पुलवामा के शहीदों को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सभा में बड़ी संख्या में ढिबरा (माइका) मजदूर, माइका व्यापारी और पार्टी समर्थक शामिल थे.

सभा को संबोधित करते हुए का. राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी-रघुबर सरकार द्वारा प्रति वर्ष 2 करोड़ नए रोजगार देने का वादा सिर्फ जुमला बनकर रह गया. ढिबरा चुनने व बेचने पर वन विभाग और प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाकर हजारों ढिबरा मजदूरों का रोजगार छीना जा रहा है. गावां-तीसरी के क्षेत्र में जमीन की सतह पर ढिबरा/माइका उपलब्ध है और हजारों गरीब ग्रामीण ढिबरा खोदकर, चुनकर और उसे बेचकर जीविका चलाते हैं. झारखण्ड के पहले भाजपाई मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और खनन मंत्री रविन्द्र राय के मंत्रित्वकाल में ढिबरा चुनने वाले इन गरीबों के लिए न तो रोजगार की कोई नीति बनाई गई और न ही ढिबरा/माइका उद्योग और उसके बाजार का निर्माण करने के लिए ही कोई नीतिगत निर्णय लिया गया. आज इनकी रोजी रोटी पर हमला बोल दिया गया है. ऐसा कतई होने नहीं होने दिया जाएगा. ढिबरा चुनने और बेचने पर लगाया गया प्रतिबंध अगर जल्द नहीं हटाया गया तो जिला उपायुक्त और वन विभाग का घेराव किया जाएगा.

भाकपा(माले) के पूर्व विधायक का. विनोद सिंह ने कहा कि मोदी-रघुबर सरकार शिक्षा विरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों पर चल रही हैं. सरकार गांव में स्कूल और शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के बजाय ढेरों स्कूलों को  बंद करा रही है. विदेशों में मजदूरी कर रहे झारखंड के प्रवासी मजदूरों की लगातार मौत हो रही है, लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है. पारा शिक्षक आंदोलन में बहुत कुर्बानी देने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं. वही हाल रसोइयों जैसे तमाम स्कीम वर्करों का भी है. इसलिए हमें हर हाल में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है और कोडरमा लोकसभा से भाकपा(माले) को विजयी बनाना है.

सभा को गावां प्रमुख ललिता देवी, नागेश्वर यादव, जयंती देवी, लेखराज यादव, रामेश्वर चौधरी, मंटू शर्मा, धर्मेंद्र यादव, राजकुमार दास और आरती देवी ने संबोधित किया. इसमें तीसरी प्रखंड के कई पंचायतों से लोग शमिल हुए. सभा की अध्यक्षता भोला साव व संचालन का. मुन्ना मिस्त्राी ने की.