किसान-मजदूर अधिकार रैली

अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की तरफ से 5 मार्च को झुंझुनु में किसान मजदूर अधिकार रैली निकाली गई. यह रैली गांधी पार्क से निकलकर कलेक्ट्रेट तक गई. रैली में शामिल किसान मजदूर लाल झंडे लेकर नारे लगा रहे थे - चुनावी वादों को लागू करो, सभी बैंकों के सभी कृषि कर्ज माफ करो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम दो, किसानों को बिनाशर्त पांच हजार रूपये मासिक वृद्धावस्था पेंशन दो, आवासहीनों की सूची बनाकर आवास दो, भूमिहीनों का राष्ट्रीय स्तर पर पंजीयन करो. सभी मजदूरों को प्रतिदिन 600 रु.